Bihar Assembly Election: बिहार विधानसभा चुनाव में सीटों के बंटवारे (Seat Sharing) का अंतिम अध्याय लिखा जा रहा है। महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। इसका भान होते ही हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (HAM) के प्रमुख जीतनराम मांझी अलग हो चुके हैं। दरअसल, राष्ट्रीय जनता दल (RJD) व कांग्रेस (Congress) की ओर से छोटी पार्टियों को खास तवज्जो नहीं मिल रहा है। महागठबंधन में एक खास रणनीति के तहत छोटी पार्टियों को उनकी औकात बताने की कोई कसर नहीं छोड़ रखी गई है। राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (RLSP), विकासशील इनसान पार्टी (VIP) भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी CPI), मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (CPM) और भाकपा माले (CPI ML) को सीटों को लेकर चिरौरी करनी पड़ रही है।