दिल्ली में आज शाम होगी बिहार बीजेपी कोर कमेटी की बैठक

बिहार में नीतीश कुमार से सियासी रिश्ते खत्म होने के बाद मंगलवार को भाजपा हाईकमान ने राज्य के बड़े नेताओं को दिल्ली तलब किया है। शाम 4.30 बजे कोर कमेटी की बैठक होगी, जिसमें आगे की रणनीति तय की जाएगी। सूत्रों के मुताबिक विधानसभा और विधानपरिषद् में भाजपा के नेता तय करने पर भी फैसला किया जा सकता है।

शाह-नड्डा लेंगे बैठक, 2024 को लेकर भी हो सकती है बात
भाजपा कोर कमेटी की बैठक में गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल होंगे। बैठक में पार्टी संगठन आगे कैसे काम करेगी, जिससे 2024 के लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करे, इस पर भी चर्चा हो सकती है।

गिरिराज, सुशील मोदी और रविशंकर भी शामिल होंगे
भाजपा की इस मीटिंग में संगठन महासचिव बीएल संतोष, केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे, गिरिराज सिंह और नित्यानंद राय, नेता रविशंकर प्रसाद और सुशील मोदी भी शामिल होंगे। इसके अलावा, पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद, प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल समेत कई नेताओं को बुलाया गया है।

5 साल बाद बिहार में सत्ता से बेदखल हो चुकी है भाजपा
पिछले हफ्ते बिहार में हुई सियासी उठापटक के बाद नीतीश कुमार ने भाजपा से गठबंधन तोड़ने का ऐलान किया था, जिसके बाद भाजपा सत्ता से बाहर हो गई। नीतीश कुमार के साथ 2017 में भाजपा ने बिहार में सरकार बनाई थी। पार्टी के पास वर्तमान में 76 विधायक हैं।

2024 में नीतीश के अलग होने से भाजपा की बढ़ सकती है टेंशन
बिहार में नीतीश कुमार के साथ छोड़ने से भाजपा की मुश्किलें 40 सीटों पर बढ़ गई है। पिछले दिनों JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा था कि बिहार, बंगाल और झारखंड के 40 सीटों पर भाजपा की घेराबंदी करेंगे। बिहार में JDU के पास 16 लोकसभा सांसद हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here