बिहार चुनाव: BJP केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक शुरू, मोदी-शाह भी पहुंचे

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की अधिसूचना जारी कर दी गई है और अब राजनीतिक दल अपने-अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करेंगे. बीजेपी केंद्रीय चुनाव की समित की बैठक रविवार को आयोजित की गई. इस बैठक में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, भूपेंद्र यादव और शहनवाज हुसैन पार्टी मुख्यालय पहुंचे.

https://twitter.com/ANI/status/1312756465262755841?s=19

दरअसल बिहार चुनाव से पहले NDA में दरार पड़ गई है. LJP ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव न लड़ने का फैसला किया है. LJP ने इस बात की घोषणा रविवार को दिल्ली में हुई पार्टी की संसदीय दल की बैठक के बाद की. LJP का कहना है कि NDA में उसे मनचाही सीटें नहीं मिलीं.

बिहार चुनाव में अक्टूबर-नवंबर महीने में तीन चरणों में चुनाव होना है. महागठबंधन ने शनिवार को सीटों के बंटवारे का ऐलान कर दिया. वहीं NDA ने भी सीटों के बंटवारे पर अंतिम मुहर लगा दी है. सूत्रों की मानें तो बिहार चुनाव में BJP और JDU आधी-आधी सीटों पर चुनाव लड़ेंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here