बिहार : मुजफ्फरपुर में अर्थी पर सजाया शराब का धंधा

मुजफ्फरपुर में देसी शराब की भट्ठी (मिनी फैक्ट्री) का भंडाफोड़ हुआ है। चौंकाने वाली बात यह है कि यह भट्ठी श्मशान में चल रही थी। शराब तस्कर कई महीने से यहां शराब की भट्ठी चला रहे थे। इतना ही नहीं किसी को शक नहीं हो, इसके लिए शराब तस्कर अर्थी पर कफन से ढंक कर गैस चूल्हा, सिलिंडर और अन्य सामान लेकर पहुंचते थे। इसके बाद शव जलाने की बात कहकर देसी शराब का निर्माण करते थे। कई माह तक तो किसी को भनक तक नहीं लगी। 

10 लीटर देसी शराब जब्त
बुधवार अहले सुबह ग्रामीणों को श्मशान में देसी शराब के निर्माण की जानकारी मिली। उन्होंने फौरन पुलिस को सूचना दिया। पुलिस आई तो दंग रह गई। पुलिस ने देखा कि श्मशान में जहां लाश जल रही थी वहीं पर देसी शराब की भट्ठी भी जल रही थी। इधर, पुलिस को आता देख शराब तस्कर वहां से फरार हो गए। इसके बाद पुलिस ने दो गैस सिलिंडर, गैस चुल्हा, स्टीम बर्तन, पाइप और जावा घोल जब्त कर लिया। पुलिस ने 10 लीटर शराब भी बरामद की। 

तस्करों की तलाश में छापेमारी
सदर थानेदार सत्येंद्र कुमार मिश्र के अनुसार, आज सुबह करीब साढ़े 4 बजे श्मशान में शराब निर्माण की सूचना मिली थी। सूचना पर श्मशान में दलबल के साथ छापेमारी की गई। इसमें 10 लीटर देसी शराब जब्त की गई। कुछ शराब तस्करों को चिह्नित किया गया है। आसपास के लोगों से भी जानकारी ली जा रही है। तस्करों की तलाश में छापेमारी की जा रही है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है। लोगों का कहना है कि पुलिस इस मामले को गंभीरता से ले और तस्करों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करे। इस इलाके में देसी शराब की तस्करी धड़ल्ले से चल रही है। कई बार तो लोग इसका सेवन कर बीमार भी पड़ जाते हैं। पुलिस से अपील है कि शराब के खिलाफ लगातार सघन जांच अभियान चलाई जाए। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here