बिहार : जदयू के पूर्व विधायक के घर पुलिस ने की छापेमारी, शराब रखने की मिली थी सूचना

सीवान के पूर्व जदयू विधायक के घर पर पुलिस ने शराब रखने की सूचना पर छापेमारी की लेकिन घर से कुछ भी बरामद नहीं हुआ। मामला जीबी नगर तरवारा थाना क्षेत्र का है। घटना के संबंध में स्थानीय लोगों का कहना है कि सारण डीआईजी कार्यालय के निर्देश पर सदर एसडीपीओ अशोक कुमार आजाद के नेतृत्व में बड़हरिया विधानसभा के जदयू के पूर्व विधायक श्याम बहादुर सिंह के घर पर पुलिस ने छापेमारी किया। इस छापेमारी में जीबी नगर तरवारा थाना की पुलिस भी मौजूद थी। स्थानीय लोगों ने बताया कि जिस समय पुलिस टीम छापेमारी करने गई थी उस समय पूर्व विधायक श्याम बहादुर सिंह घर पर मौजूद नहीं थे।

बैरन लौटी पुलिस
स्थानीय लोगों का कहना है कि बड़हरिया विधानसभा के पूर्व जदयू विधायक श्याम बहादुर सिंह के घर पर छापेमारी करने गई पुलिस को यह सूचना मिली थी कि उनके घर में प्रतिबंधित शराब रखी हुई है। घर में शराब होने की सूचना मिलते ही प्रशासन हरकत में आई और त्वरित कार्रवाई करते हुए उनके घर में छापेमारी कर दी। लेकिन छापेमारी के दौरान पुलिस को वहां से कुछ भी बरामद नहीं हो पाया। जिस वजह से पुलिस को वहां से खाली हाथ लौटना पड़ा।

सुर्खियों में रहते हैं पूर्व जदयू विधायक
बड़हरिया विधानसभा के पूर्व जदयू विधायक श्याम बहादुर सिंह हमेशा चर्चा में बने रहते हैं। वह कभी डांस कर के सुर्खि में आते हैं तो कभी पियक्कड़ सम्मेलन करा कर। फिलहाल इस छापेमारी को लेकर स्थानीय स्तर पर चर्चाओं का बाजार गर्म है।

क्या कहती है पुलिस
श्याम बहादुर सिंह के घर पर छापेमारी मामले में पुलिस फिलहाल कुछ भी बताने से परहेज कर रही है। पुलिस का कहना है कि पुलिस पूर्व जदयू विधायक श्याम बहादुर सिंह के घर पर छापेमारी करने गई थी लेकिन इस दौरान पुलिस को वहां से क्या मिला यह स्पष्ट नहीं हो पाया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here