बिहार: आजादी के अमृत महोत्सव पर 50 फीट लंबा तिरंगा लेकर निकाली तिरंगा यात्रा

आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम को लेकर पुरे बिहार में तिरंगा यात्रा निकला जा रहा है. सरकार से बहार होने के बाद बीजेपी अब लोगों की सहानुभूति बटरोने में लगी है. ऐसे में बीजेपी जनता के बिच जाकर समर्थन लेने का काम कर रही है. लेकिन महागठबंधन ने यहां भी बीजेपी को रोक दिया है क्योंकि सभी स्कूलों में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम पर रोक लगा दी गई है.  

जम्मूई में रविवार को शहर के गांधी पुस्तकालय भवन के सभागार से अभाविप के सदस्यों ने 50 फीट लंबा तिरंगा यात्रा निकाला. शहर के गांधी पुस्तकालय भवन होते हुए पुरानी बाजार बोधवन तालाब चौक, महाराजगंज , थाना चौक, कचहरी चौक होते हुए तिरंगा यात्रा का महिसौड़ी चौक पहुंचकर समापन किया गया.

अभाविप के जिला संयोजक सूरज वर्णवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि देश आजादी के 75 वें दिवस का अमृत महोत्सव मना रहा है. जिससे जिले के युवा भी अछूते नहीं है उसी के तहत रविवार को शहर के पुस्तकालय भवन से एक 50 फिट का लंबा भव्य तिरंगा यात्रा निकाला गया.  युवओं ने देश भक्ति गीत गाकर और हाथो में तिरंगा लेकर यात्रा निकला. वहीं, तिरंगा यात्रा को लेकर शहर के चौक चौराहों पर भारी तादाद में सुरक्षा बल तैनात दिखे. 

आपको बता दें कि आजादी के अमृत महोत्सव पर बिहार के स्कूलों में सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं होंगे. इसका आदेश राज्य सरकार के द्वारा जारी कर दिया गया है. सरकार द्वारा ये फैसला कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए लिया गया है. इसको लेकर बीजेपी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जोरदार  हमला करते हुए  कहा कि क्या बिहार में शराब से मर रहे लोगों या पीएफआई के मामले में शोक मनाने के लिए कार्यक्रम को रद्द किया है. बीजेपी ने सरकार की नियत पर ही सवाल उठा दिया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here