बिहारः विजय चौधरी को वित्त और तेज प्रताप यादव को पर्यावरण और वन मंत्रालय मिला

बिहार की नई कैबिनेट के शपथ ग्रहण के तुरंत बाद मंत्रालय और विभागों का बंटवारा भी हो गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गृह मंत्रालय अपने पास रखा है, यानी प्रदेश में कानून व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी उन्ही की रहेगी. वहीं डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को स्वास्थ्य मंत्रालय दिया गया है. वित्त विभाग की जिम्मेदारी विजय कुमार चौधरी को मिली है. वहीं लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को पर्यावरण मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है. पढ़िए बिहार के नए मंत्रियों में से किसे कौन सा मंत्रालय और कौन-कौन सी जिम्मेदारी दी गई है.

मंत्रीविभाग
नीतीश कुमारमुख्यमंत्री, सामान्य प्रशासन, गृह, मंत्रिमंडल सचिवालय, निगरानी, निर्वाचन, ऐसे सभी विभाग जो किसी को आवंटित नहीं हुए हैं
तेजस्वी यादवउपमुख्यमंत्री, स्वास्थ्य, पथ निर्माण, नगर विकास एवम आवास, ग्रामीण कार्य
विजय कुमार चौधरीवित्त,वाणिज्य कर, संसदीय कार्य
विजेंद्र यादवऊर्जा, योजना एवम विकास
अशोक चौधरीभवन निर्माण
श्रवण कुमारग्रामीण विकास
लेशी सिंहखाद्य और उपभोक्ता संरक्षण
मदन सहनीसमाज कल्याण
ललित यादवलोक स्वास्थ्य अभियंत्रण
संजय झाजल संसाधन, सूचना और जन संपर्क
शीला मंडलपरिवहन
सुनील कुमारमद्य निषेध, उत्पाद और निबंधन
जमा खानअल्पसंख्यक कल्याण
आलोक कुमार मेहताराजस्व और भूमि सुधार
तेजप्रताप यादवपर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन
रामानंद यादवखान और भूतत्व
सुरेंद्र यादवसहकारिता
सरबजीत कुमारपर्यटन
समीर महासेठउद्योग
चंद्रशेखरशिक्षा
सुधाकर सिंहकृषि
जितेंद्र रायकला, संस्कृति और युवा
अनीता देवीपिछड़ा वर्ग और अतिपिछड़ा वर्ग कल्याण
इजराइल मंसूरीसूचना प्रावैद्यिकी
कार्तिक कुमारविधि
शमीम अहमदगन्ना उद्योग
शाहनवाज आलमआपदा प्रबंधन
सुरेंद्र रामश्रम संसाधन
सुमित कुमार सिंहविज्ञान और प्रावैधिकी
संतोष कुमार सुमनअनुसूचित जाति-जनजाति कल्याण
अफाक आलमपशु और मत्स्य संसाधन
मुरारी गौतमपंचायती राज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here