बिहार की स्वर कोकिला शारदा सिन्हा को मिलेगा बड़ा सम्मान, निधन के बाद बेटे ने की थी गुजारिश

केंद्र सरकार ने 76वें गणतंत्र दिवस से ठीक एक दिन पहले पद्म अवॉर्ड्स विनर्स की लिस्ट जारी कर दी है. देश में भारत सरकार हर साल अलग-अलग क्षेत्र के श्रेष्ठ लोगों को सम्मानित करती है. उन्हें 3 अलग-अलग कैटेगरीज में उनके द्वारा दिए गए योगदान के लिए पद्मा सम्मान से नवाजा जाता है. इसी बीच बिहार की मशहूर फोक सिंगर शारदा सिन्हा को देश का दूसरा सबसे बड़ा सम्मान मिलने जा रहा है. शारदा को मरणोपरांत पद्मा विभूषण से सम्मानित किया जाएगा. उन्हें कला के क्षेत्र में दिए गए योगदान के लिए ये सम्मान मिलेगा.

शारदा सिन्हा का देहान्त 5 नवंबर 2024 को हुआ था. शारदा को सबसे ज्यादा उनके छठ पर्व के गाए गए गीतों के लिए जाना जाता था. अपनी आवाज से पूरी दुनिया में बिहार का नाम गर्व से ऊंचा करने वाली सिंगर शारदा सिन्हा का 72 साल की उम्र में निधन हुआ था. कला को साधने वाली शारदा यूंही लेजेंड नहीं थीं. जब जीवन की अंतिम सांसे चल रही थीं, वो जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रही थीं, उस समय भी वो एक चीज नहीं भूलीं और वो था रियाज. उनके इसी योगदान को अब सम्मानित किया जाएगा.

लोक गीतों की मल्लिका थीं शारदा

शारदा जी लोक गीतों की मल्लिका थीं, इसके साथ ही उन्होंने बॉलीवुड में भी काफी गानों को अपनी आवाज दी थी. निर्देशक अनुराग कश्यप की फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ के गाने ‘तार बिजली से पतले हमारे पिया’ को भी शारदा सिन्हा ने ही आवाज दी थी. शारदा जी को पहले ही पद्मश्री और पद्मभूषण से सम्मानित किया जा चुका है और अब मरणोपरान्त उन्हें पद्मा विभूषण से भी सम्मानित किया जाएगा. शारदा जी के निधन के बाद उनके बेटे अंशुमान ने सरकार से मां को पद्म विभूषण से नवाजा जाए.

बेटे ने सरकार से की थी गुजारिश

अंशुमान ने सरकार से गुजारिश करते हुए कहा था, ‘मेरी मां ऐसी नहीं थीं, जो कभी मन में शिकायत पालें . हमें खुशी के साथ जो कुछ भी मिला, उसमें संतुष्ट रहना हमने उनसे ही सीखा था. हम जानते हैं कि सरकार मरणोपरांत भी लोगों को सम्मानित कर सकती है. अगर मेरी मां को मरणोपरांत पद्म विभूषण से नवाजा जाता है, तो इससे उनके लाखों-करोड़ों प्रशंसकों को बहुत खुशी होगी.’ शारदा जी को बिहार की लता मंगेश्कर कहा जाता था. उनकी आवाज आज उनके जाने के बाद भी हर जगह गूंजती है और हमेशा गूंजती रहेगी.

केंद्र सरकार ने रिपब्लिक डे से एक दिन पहले आज 25 जनवरी 2025 को पद्म पुरस्कार 2025 के विजेताओं का ऐलान किया है. इन विजेताओं में 7 को पद्म विभूषण, 19 को पद्म भूषण और 113 हस्तियों को पद्मश्री अवॉर्ड से नवाजा गया है. देश की कुल 139 बड़ी हस्तियां इस लिस्ट में शामिल हैं. देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मानों में के एक इन पुरस्कारों में इंडियन एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के कई नाम शामिल हैं. जिसमें शारदा जी के अलावा अरिजीत सिंह, फिल्म डायरेक्टर शेखर कपूर, गजल गायक पंकज उदास, वेटरन एक्टर अशोक सर्राफ जैसे नाम शामिल हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here