बिजनौर और हाथरस के सीएमओ का तबादला, सीएमएस भी बदले

शासन ने बिजनौर और हाथरस के सीएमओ को बदल दिया है। यहा नए सीएमओ की तैनाती की गई। इसके अलावा जिला चिकित्सालय बिजनौर के सीएमएस और पं. दीनदयाल उपाध्याय संयुक्त चिकित्सालय अलीगढ़ के सीएमएस को भी हटा दिया गया है। एक वरिष्ठ परामर्शदाता को आगरा से हटाकर आजमगढ़ भेजा गया है।

शासन से जारी सूचना के अनुसार सीएमओ बिजनौर डॉ. विजय कुमार यादव को हटाकर उनकी जगह डॉ. विजय कुमार गोयल को नया सीएमओ बनाकर भेजा गया है। डॉ. विजय गोयल जिला चिकित्सालय मुरादाबाद में वरिष्ठ परामर्शदाता के पद पर तैनात थे। 

विजय कुमार यादव को वरिष्ठ परामर्शदाता जिला चिकित्सालय सोनभद्र भेजा गया है। डॉ. बृजेश राठौर को सीएमओ हाथरस के पद से हटाकर संयुक्त निदेशक सहारनपुर मंडल के पद भेजा गया है। उनकी जगह पीलीभीत के एसीएमओ डॉ. चंद्र मोहन चतुर्वेदी को हाथरस का सीएमओ बनाया गया है। वरिष्ठ परामर्शदाता डॉ. सतीश कुमार वर्मा को जिला चिकित्सालय आगरा से  इसी पद पर जिला चिकित्सालय आजमगढ़ भेजा गया है। 

इसके अलावा डॉ. ज्ञानचंद्र को जिला चिकित्सालय के सीएमएस के  पद से हटाकर वरिष्ठ परामर्शदाता जिला चिकित्सालय बांदा भेजा गया है। उनकी जगह डॉ. अरुण कुमार को बिजनौर जिला चिकित्सालय का सीएमएस बनाया गया है। डॉ. अरुण कुमार वहीं पर वरिष्ठ परामर्शदाता के पद पर कार्यरत थे। डॉ. अद्वैत बहादुर सिंह को संयुक्त चिकित्सालय अलीगढ़ के सीएमएस के पद से हटाकर जिला चिकित्सालय एटा में वरिष्ठ परामर्शदाता बनाकर भेजा गया है। उनकी जगह जिला चिकित्सालय अलीगढ़ के वरिष्ठ परामर्शदाता डॉ. शिव कुमार उपाध्याय को संयुक्त चिकित्सालय अलीगढ़ का सीएमएस बनाया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here