बिजनौर: दरोगा ने जूते से मारकर पटरी पर बैठे दुकानदार की सब्जी फेंकी, वीडियो वायरल

यूपी के बिजनौर में एक दारोगा द्वारा की गई ओछी हरकत सामने आई है। दारोगा की इस हरकत से एक बार फिर से पुलिस की किरकिरी हो रही है। दरोगा की इस हरकत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ है। जिसमें दारोगा दुकानदार को हटाने के लिए जूते पहने लात का इस्तेमाल करता है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो जब उच्चाधिकारियों तक पहुंचा तो उन्होंने मामले की जांच के आदेश दिए।  

वायरल वीडियो में दारोगा सब्जी दुकानदार को रास्ते से हटने के लिए बोल रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि डंडा लिए दारोगा सड़क किनारे बैठे सब्जी वाले को हटाने के लिए अपने पैरों का प्रयोग करते दिख रहे हैं। दारोगा सब्जी दुकानदार के पास पहुंचा और उसकी सब्जी को लात मारकर हटाने लगा। इसके बाद दारोगा सब्जी दुकानदार का हाथ पकड़कर उसे किनारे कर देता है। दारोगा द्वारा किया गया यह कृत्य देखकर बाकी दुकानदार डर के मारे अपना सामान समेट लेते हैं। दारोगा की इस हरकत को किसी ने अपने फोन में कैद कर लिया और वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद लोगों में एक बार फिर पुलिस के खिलाफ गुस्सा उभरने लगा है।

वायरल वीडियो देखने के बाद एसपी ने मामले की जांच सीओ सिटी को सौंप दी है। एसपी डॉ. धर्मवीर सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया पर वयरल वीडियो 27 फरवरी का बताया है। उन्होंने बताया कि मंडावर में रविदास जयंती की शोभायात्रा निकाली गई थी। जिस रास्ते से शोभायात्रा निकल रही थी उसी रास्ते में कुछ दुकानदार सड़क किनारे सब्जी लगाए बैठे थे। उन्होंने बताया कि दुकानदार को शोभायात्रा निकाले जाने को लेकर पहले चेतावनी दी गई थी, इसके बाद भी रास्ते में दुकान लगाई गई। लेकिन दरोगा ने जूते से सब्जी हटाकर अशोभनीय काम किया है। इसको लेकर उन्होंने जांच बैठा दी है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here