बिजनौर: पुलिस कस्टडी से फरार आदित्य राणा के गांव में भारी फोर्स तैनात

बिजनौर। पेशी से लौटते समय शाहजहांपुर में पुलिस कस्टडी से फरार हुए कुख्यात आदित्य राणा के गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। बुधवार की रात्रि में सीओ धामपुर के नेतृत्व में कई थानों की फोर्स ने आदित्य की तलाश में कई संभावित ठिकानों पर छापामारी की। इस दौरान पुलिस ने आदित्य के सगे भाई सहित कई संबंधियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। 

मंगलवार को कोर्ट में पेशी से लौटते समय शाहजहांपुर में आदित्य के पुलिस को चकमा देकर फरार होने की सूचना मिलने के बाद पुलिस अलर्ट हो गई। अपने ही गांव राणा नांगला के दोहरे हत्याकांड के बाद से ही आदित्य जेल में बंद था। आदित्य फरार होने के बाद एक बार फिर पुलिस के लिए किसी सरदर्द से कम नहीं हैं।

पुलिस को डर है कि आदित्य फिर किसी घटना को अंजाम दे सकता है। पुलिस ने एहतियात के तौर पर गांव राणा नंगला में मृतक राकेश व मुकेश के घर पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया है। 

सीओ धामपुर इंदु सिद्धार्थ के नेतृत्व में थाना स्योहारा, धामपुर, हल्दौर, नहटौर, शेरकोट आदि थानों की फोर्स ने ग्राम राणानांगला सहित आदित्य की तलाश में आधा दर्जन संभावित ठिकानों पर छापामारी की। थानाध्यक्ष राजीव चौधरी ने बताया कि पूछताछ के लिए आदित्य के सगे भाई बिट्टू सहित कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है। 

आदित्य का खौफ आज भी है कायम
कुख्यात आदित्य की फरारी ने एक बार फिर पांच वर्ष पुरानी तस्वीर लाकर रख दी। गांव राणानंगला की गलियों में एक बार फिर खौफ का सन्नाटा पसरा है। गुरुवार को दिन में ग्रामीणों की चहल पहल से दूर गांव में पुलिस के बूटों की आवाज ही सुनाई दी। कुख्यात आदित्य का खौफ ग्रामीणों पर पूरी तरह हावी नजर आया। बहुत कम लोग ही घर से बाहर नजर आए।

थानाध्यक्ष राजीव चौधरी ने भारी पुलिस बल के साथ गांव में पैदल मार्च कर ग्रामीणों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया, लेकिन इस सुरक्षा घेरे के बाद भी ग्रामीण अपने को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। आदित्य के खौफ का ग्रामीणों पर इतना असर बैठा हुआ है कि जब आदित्य ने मुकेश की गोली मारकर हत्या की थी, तब ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचना तो दूर, अपने घरों के दरवाजे बंद कर लिए थे। मुकेश की पत्नी सुनीता व परिजनों ने गांव में हर चौखट पर मदद की भीख मांगी थी, लेकिन कोई मददगार सामने नहीं आया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here