उत्तर प्रदेश के बिजनौर के नहटौर कस्बे में हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां दावत में ना बुलाने से नाराज पड़ोसियों ने जमकर उत्पात मचाया. दबंग पड़ोसियों ने पहले गाली-गलौज की, फिर दावत के दौरान मारपीट शुरू कर दी. आरोप है कि दावत के लिए लगाए गए पंडाल में आग भी लगा दी. इस घटना से अफरा-तफरी मच गई.और लोग दहशत में आ गए. पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार, यह घटना शनिवार की है. नहटौर कस्बे के मोहल्ला रजब सराय निवासी अजमल अहमद ने अपने दोस्तों के लिए घर के पास दावत का आयोजन किया था. इसके लिए बाकायदा पंडाल लगाया गया था और कुर्सियों की व्यवस्था की गई थी, लेकिन इसी बात से उसके कुछ पड़ोसी खफा थे कि उन्हें इस दावत में क्यों नहीं बुलाया गया.
आरोप है कि मोहल्ले के रहने वाले जहीन, हसीन, आकिब और आरिश अपने करीब 10-12 साथियों के साथ दावत स्थल पर जा पहुंचे. उन्होंने पहले अजमल से गाली-गलौज की और फिर मारपीट शुरू कर दी. दोनों पक्षों में जमकर हाथापाई हुई, कुर्सियां फेंकी गईं और कुछ टूट भी गईं. इतने पर भी आरोपियों का गुस्सा नहीं थमा, उन्होंने पंडाल में आग लगा दी. देखते ही देखते आग ने पंडाल के एक हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया और कुछ कुर्सियां भी जल गईं.
घटना की जानकारी तुरंत 112 नंबर पर पुलिस को दी गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया. किसी तरह पंडाल में लगी आग को बुझाया गया. इस घटना के चलते दावत में आए मेहमानों में भगदड़ मच गई और कई लोग बिना खाना खाए ही वहां से लौट गए. पीड़ित अजमल हुसैन ने थाने में तहरीर दी है, पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. धामपुर क्षेत्राधिकारी सर्वम सिंह ने बताया कि इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जांच के बाद अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जाएगी. ऐसी हरकत करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा.