बाइक मिली लेकिन नहीं मिला अमृतपाल, होशियारपुर से ब्रेजा कार भी बरामद

अमृतपाल का अभी तक कुछ भी पता नहीं चल सका है। वह अपने पीछे निशान छोड़ता जा रहा है। उसके भागने के बाद कुछ वीडियो और फोटो सामने आए। पहले वह कार से भागा और बाद में बाइक का सहारा लिया। अपना हुलिया भी बदला। अमृतपाल आगे-आगे है और पुलिस पीछे-पीछे लेकिन सुराग अभी तक नहीं लगा है। इस बीच जिस प्लैटिना बाइक से अमृतपाल भागा था, उसे बरामद कर लिया गया है। जालंधर के एसएसपी स्वर्णदीप सिंह ने यह जानकारी दी है। जालंधर पुलिस ने 45 किमी दूर दारापुर क्षेत्र में नहर किनारे से लावारिस हालत में बाइक बरामद की है। होशियारपुर से ब्रेजा कार भी बरामद कर ली गई। अमृतपाल को भगाने में मदद करने वाले चार लोगों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 

पुलिस ने वीडियो जारी कर बताया कैसे भागा अमृतपाल, लोगों ने सोशल मीडिया पर कसे तंज
खालिस्तान समर्थक अमृतपाल को चार दिन से तलाश रही पंजाब पुलिस ने मंगलवार को कई वीडियो और फोटो जारी कर उसके फरार होने पर जताए जा रहे संदेह को दूर करने का प्रयास किया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि अमृतपाल अपनी मर्सिडीज गाड़ी में बैठकर जालंधर के गुरुद्वारा नंगल अंबिया पहुंचता है। यहां कुछ देर इंतजार के बाद अमृतपाल वह कुछ अन्य लोग गाड़ी से उतरते हैं। इसी गुरुद्वारे में अमृतपाल कपड़े बदलता है और पारंपरिक सिखी बाणा उतार कर गुलाबी पगड़ी, पैंट और जैकेट पहनता है। 

एक अन्य वीडियो में वह बाइक में एक अन्य व्यक्ति के साथ बैठकर भागता दिखाई देता है। दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल होने के बाद लोग अमृतपाल पर भी तंज कस रहे हैं। ट्विटर पर एक यूजर ने लिखा कि युवाओं को को मरने के लिए तैयार रहने की बात करने वाला खुद कैसे हुलिया बदल कर भाग रहा है। एक अन्य यूजर ने तंज कसा कि ये देखो अलग देश की मांग करने वालों का हाल। अब इन्हें भागने का रास्ता नहीं मिल रहा है। कई और यूजर्स ने भी अमृतपाल के हुलिया बदल कर भागने पर आड़े हाथ लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here