भारत में जल्द होगी लॉन्च एक बार चार्ज करने पर 250किमी की रेंज देने वाली बाइक

देश में ऑटोमोबाइल सेक्टर की अहमियत हम सभी जानते हैं और हाल ही के दिनों में इलेक्ट्रिक सेगमेंट का विस्तार हुआ है. अब भारत में एक और इलेक्ट्रिक बाइक दस्तक देने जा रही है, जिसका नाम कोमाकी होगा और यह सिंगल चार्ज पर 250 किमी की रेंज दे सकती है.

कंपनी ने टीजर जारी करके दी है इस मोटरसाइकिल की जानकारी

कंपनी के द्वारा एक टीजर जारी किया गया है, जिसमें बाइक का नाम कोमागी रेंजर बताया गया है, जो सिंगल चार्ज पर 250 किमी की राइडिंग रेंज पेश कर सकती है. व्हीकल निर्माता कंपनी कोमाकी ने इस रेंजर्स के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स आदि के संकेत मिलते हैं. कोमाकी इलेक्ट्रिक वाहन 5000-वाट मोटर से लैस होगी. साथ ही इसमें 4-किलोवाट बैटरी पैक का इस्तेमाल किया जाएगा, जो भारत में दोपहिया इलेक्ट्रिक पर देखा जाने वाला सबसे बड़ा बैटरी पैक होगा.

दूसरे ब्रांड के लिए कठिन होगा मुकाबला

कोमाकी रेंजर इलेक्ट्रिक बाइक देश में तेजी से बढ़ते ईवी बाजार में एक प्रतिस्पर्धी के रूप में उभरेगी. बाइक के खास फीचर्स में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, हाई ब्रेकिंग सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, रिवर्स स्विच आदि दिए जाएंगे. कोमाकी इस समय भारतीय बाजार में कई इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइक की बिक्री करती है. इनकी कीमत लगभग 30,000 रुपये से लेकर एक लाख रुपये के बीच है.

Revolt RV400 और कोमांकी रेंजर्स में होगी कड़ी टक्कर

Revolt rv400 को भारतीय बाजार में इस हाल में पेश किया गया है. इस मोटरसाइकिल में 3000W की पावर वाली मोटर लगाई गई है, जो 50 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. इसकी टॉप स्पीड 85KM है. यह सिंगल चार्ज में 150kM की ड्राइविंग रेंज देती है. यह बाइक कई मोड में आती है. इसमें एक नॉर्मल मोड है, जिसमें यह बाइक 65 किमी प्रतिघंटा और ईको मोड में इसकी टॉप स्पीड 45 किमी प्रतिघंटा की है.

TVS V4CR का कॉन्सेप्ट भी हो चुका है पेश

TVS के स्वामित्व वाली नॉर्टन मोटरसाइकिल ने V4CR के एक प्रोटोटाइप से पर्दा उठाया है और इसका नाम V4SV सुपरबाइक है. यह एक नेक्ड कैफे रेसर वर्जन है. V4SV नॉर्टन की फ्लैगशिप मोटरसाइकिल है. यह हाल ही में यूके में खोले गए वैश्विक मुख्यालय में डिजाइन, इंजीनियर और निर्मित होने वाला पहला प्रोटोटाइप है. TVS V4SV में 1,200cc का V4 इंजन है जो 187.5hp की पावर और 125 Nm का टॉर्क पैदा करता है. इस बाइक में बिना चाबी के इग्निशन, एक TFT डैश और रियर-फेसिंग कैमरा दिया गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here