भाजपा सांसद-विधायक के मंच पर दिखा बिलकिस बानो दुष्कर्म मामले का दोषी

गुजरात के चर्चित बिलकिस बानो सामूहिक दुष्कर्म मामले में सजा पूरी होने से पहले रिहा किए गए दोषियों में से एक की सरकारी कार्यक्रम में भाजपा सांसद और विधायक के साथ मंच साझा करते तस्वीरें सामने आई हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दाहोद जिले के करमाड़ी गांव में 25 मार्च को सामूहिक जलापूर्ति योजना से संबंधित कार्यक्रम हुआ था। इसमें दुष्कर्म का दोषी शैलेश चिमनलाल भट्ट स्थानीय भाजपा सांसद जसवंत सिंह भाभोर और विधायक शैलेश भाभोर के साथ मंच पर नजर आया। हालांकि, भाजपा नेताओं ने इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है।

वहीं, मीडिया से बात करते हुए बिलकिस बानो के पति याकूब रसूल ने कहा कि वह इन तस्वीरों को देखकर हैरान नहीं हैं। उन्होंने कहा, इन दोषियों को रिहा किए जाने के बाद जेल के बाहर सम्मानित किया गया। हमें उन्हें सत्ता में बैठे लोगों के साथ मंच साझा करते हुए देखकर हैरानी नहीं हुई। अब हमें सिर्फ सुप्रीम कोर्ट से ही न्याय की उम्मीद है।

बिलकिस बानो मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
बता दें, बिलकिस बानो सामूहिक दुष्कर्म के दोषियों को रिहा करने के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई है। इस मामले में आज (27 मार्च) सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई भी होनी है। बिलकिस बानो की याचिका पर न्यायमूर्ति केएम जोसेफ और न्यायमूर्ति बीवी नागरत्ना की पीठ सुनवाई करेगी। बिलकिस ने दोषियों को रिहा करने के गुजरात सरकार के फैसले को शीर्ष अदालत में चुनौती दी है।

गुजरात सरकार ने पिछले साल 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस पर 11 दोषियों को रिहा कर दिया था। राज्य सरकार के इस फैसले का विरोध भी हुआ। साल 2002 के गुजरात दंगों के दौरान पांच महीने की गर्भवती बिलकिस बानो के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने और उसके परिवार के सात सदस्यों की हत्या के लिए इन्हें दोषी ठहराया गया था। भट्ट को 10 दोषियों के साथ आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here