राजस्थान और मध्य प्रदेश के बाद केरल में फैला बर्ड फ्लू, 1500 बत्तखों की हुई मौत

राजस्थान, मध्य प्रदेश, झारखंड और हिमाचल प्रदेश के बाद अब केरल में भी बर्ड फ्लू (Bird Flu) का मामला सामने आया है. केरल के अलप्पुझा और कोट्टायम जिलों में बर्ड फ्लू के केस मिले हैं. प्रशासन ने स्थिति पर नजर रखने के लिए नियंत्रण कक्ष भी बनाए हैं. अधिकारियों के अनुसार, दिसंबर के अंतिम सप्ताह में दोनों जिलों में कई बत्तख मृत मिले हैं. भोपाल में परीक्षणों के लिए भेजे गए 8 नमूनों में से पांच में H5N8 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

इस कारण से प्रशासन ने प्रभावित क्षेत्रों और उसके आसपास के एक किलोमीटर के दायर में बत्तख, मुर्गियों और अन्य घरेलू पक्षियों को मारने का आदेश दिया गया है. कोट्टायम दिला प्रशासन ने कहा कि नींदूर में एक बत्तख पालन केंद्र में बर्ड फ्लू पाया गया है और वहां करीब 1500 बत्तखों की मौत हो चुकी है. सूत्रों के मुताबिक इसी तरह अलप्पुझा जिले के कुट्टानद के कुर्छ फार्म में भी बर्ड फ्लू के मामले देखने को मिले हैं.

अधिकारियों ने कहा कि भोपाल में किए गए नमूनों की जांच में बर्ड फ्लू मिला है. राज्य पशुपालन मंत्री के राजू ने तिरिवनंतपुरम में कहा कि सरकार उन किसानों को मुआवजे का भुगतान करेगी, जिनके घरेलू पक्षियों को बर्ड फ्लू के चलते मारा जाएगा. अधिकारियों नें कहा कि H5N8 वायरस के प्रसार की रोकथान के लिए करीब 40 हजार पक्षियों को मारना पड़ेगा.

हालात को काबू में है, लेकिन फिर भी जिला प्रशासन हाई अलर्ट पर है. क्योंकि बर्ड फ्लू मनुष्यों को भी संक्रमित कर सकता है. केरल में 2016 में बड़े पैमाने पर बर्ड फ्लू फैला था. आपको बता दें कि राजस्थान, मध्य प्रदेश, झारखंड और हिमाचल प्रदेश में इस वायरस को लेकर पहले से ही अलर्ट है. ये वायरस संक्रमित पक्षियों और इंसान दोनों के लिए ही खतरनाक है.

मध्य प्रदेश में कौवों की मौत

मध्य प्रदेश के इंदौर में भी फ्लू का पता चला है. यहां 50 कौवों के शव पाए गए, जिसके बाद हड़कंप मच गया है. अधिकारियों को अलर्ट पर रखा गया है. अधिकारियों ने अब क्षेत्र में संदिग्ध फ्लू के लक्षणों वाले लोगों की पहचान करने के लिए एक अभियान शुरू किया है.

इंदौर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी पूर्णिमा कटारिया ने बताया, “मंगलवार को डेली कॉलेज के परिसर में लगभग पचास कौवे मृत पाए गए. कुछ शवों को भोपाल में परीक्षण के लिए भेजा गया था. वे H5N8 वायरस से ग्रसित पाए गए.” उन्होंने आगे कहा कि आलीशान रेजीडेंसी क्षेत्र में कॉलेज जहां स्थित है, वहां पांच किलोमीटर के दायरे में सर्दी, खांसी और बुखार से पीड़ित लोगों का पता लगाने के लिए एक सर्वेक्षण किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि संदिग्ध मरीजों के स्वाब के नमूनों का परीक्षण किया जाएगा.

क्या है बर्ड फ्लू

बर्ड फ्लू पक्षियों में होने वाला एक रोग है. यह रोग इंसानों के साथ अन्य जानवरों के लिए भी खतरनाक है. बर्ड फ्लू से संक्रमित पक्षियों के संपर्क में आने वाले जानवर और इंसान इससे संक्रमित हो जाते हैं. यह एक जानलेवा वायरस है और इससे मौत भी संभव है.

बर्ड फ्लू के लक्षण

अगर किसी को बर्ड फ्लू हो गया हो तो उसे कफ, डायरिया, बुखार, सांस से जुड़ी दिक्कत, सिर दर्द, मांसपेशियों में दर्द, गले में खराश, नाक बहना और बेचैनी जैसी समस्या हो सकती है. अगर किसी को संदेह है कि उसे बर्ड फ्लू हुआ है तो किसी और के संपर्क में आने से पहले डॉक्टरों को दिखाएं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here