बिहार में बिस्किट फैक्ट्री में लगी आग,दमकल ने तीन घंटे की मशक्कत के बाद पाया काबू

बिहार के खगड़िया में रविवार सुबह एक बिस्किट फैक्ट्री में आग लग गई। इस हादसे में पांच लाख का माल जल कर राख हो गया। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। इससे पहले कि आग आस-पड़ोस की दुकानों में फैलती, दमकल की गाड़ियों ने उस पर काबू पा लिया। यह मामला नगर थाना क्षेत्र के हाजीपुर मोहल्ला का है।

फैक्ट्री के मालिक अशोक शाह ने बताया कि आग बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी। आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की तीन गाड़ियों मौके पर पहुंच गई। दमकल की टीम ने तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग को बुझा दिया। अगर आग पर समय रहते काबू नहीं पाया जाता तो अगल-बगल की टेंट हाउस और अनाज की दुकान भी आग की चपेट में आ सकती थी।

पांच लाख के नुकसान का अनुमान
दुकान मालिक अशोक शाह ने बताया कि आग से लगभग पांच लाख के माल का नुकसान हुआ है। जले सामान में चीनी, मैदा और आटे की कई बोरियां थीं। आग में कुछ बिस्किट का स्टॉक भी जल गया। वहीं, नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन करने में जुट गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here