बीजेपी ने सुनील ओझा को यूपी से हटाकर बिहार में दी सह प्रभारी की जिम्मेदारी

मिर्जापुर में गढ़ौली धाम आश्रम को लेकर विवादों में आए भाजपा के प्रदेश सह प्रभारी सुनील भाई ओझा को राष्ट्रीय नेतृत्व ने उत्तर प्रदेश से हटा दिया है। ओजा को बिहार में पार्टी का सह प्रभारी नियुक्त किया है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के निर्देश पर राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने बुधवार को ओझा को यूपी से हटाने और बिहार की जिम्मेदारी देने के आदेश जारी कर दिया।

सुनील भाई ओझा को सह प्रभारी बनाकर काशी क्षेत्र में तैनाती दी गई थी। करीब छह-सात वर्ष काशी क्षेत्र में काम करने के दौरान उन्होंने मिर्जापुर जिले में गढ़ौली धाम के नाम से आश्रम भी बनाया। उन पर आरोप लगे थे कि वह आश्रम के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं से आर्थिक सहयोग लेते हैं। काशी क्षेत्र में चर्चा आम थी कि भाजपा में टिकट या संगठनात्मक पद प्राप्त करने के लिए गढ़ौली धाम में हाजिरी लगाना आवश्यक है। बीते दिनों आश्रम में बेटियों के सामूहिक विवाह के नाम पर चंदा वसूले जाने और सामूहिक विवाह कार्यक्रम में माफिया ब्रजेश सिंह के साथ मंच साझा करने के बाद ओझा को लेकर विवाद बढ़ गया। 

भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने पार्टी के अदने से आला तक सभी पदाधिकारियों और सरकार के मंत्रियों को गढ़ौली धाम आश्रम में न जाने और वहां किसी भी तरह का सहयोग न करने का फरमान सुनाया था। अमर उजाला ने 2 मार्च के संस्करण में गढ़ौली धाम नहीं जाएगा। भाजपा का कोई पदाधिकारी शीषर्क से खबर प्रकाशित कर मामले को उजागर किया था। माना जा रहा है कि भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व ने काशी क्षेत्र में सुनील भाई को लेकर विवाद बढ़ने के मद्देनजर उन्हें वहां से हटाकर बिहार का सह प्रभारी नियुक्त किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here