समीक्षात्मक बैठक में बोले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष- किसी के दबाव में नहीं छोड़ूंगा पद

एमसीडी चुनाव नतीजे आने के बाद प्रदेश भाजपा कार्यालय में समीक्षात्मक बैठक हुई। बैठक में संगठन महामंत्री सिद्धार्थन, सभी जिलाध्यक्ष, प्रदेश महामंत्री, एमसीडी चुनाव प्रबंधक कमेटी के संयोजक आशीष सूद समेत पार्टी के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे। बैठक की अध्यक्षता पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल ने किया।चुनाव पर समीक्षा के दौरान ही बैठक के बीच में ही प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता विफर पड़े। बिना किसी चर्चा के ही बोलना शुरू कर दिया कि किसी के दबाव में पद को नहीं छोड़ने वाले है। पार्टी ने अध्यक्ष पद दिया है और किसी को इसमें हस्तक्षेप करने का अधिकार नहीं है। बताया जाता है कि उन्होंने पदाधिकारियों की बैठक में दो टूक यह भी कह दिया कि उनके विरुद्ध जितनी भी बात हो रही है, उससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है।इस तरह की चर्चाओं से अध्यक्ष पद से किसी को न तो हटाया जाता है और न ही वे हटने वाले हैं। इसी बीच एक जिलाअध्यक्ष ने बीच में ही कहा कि यह क्या बोलने का तरीका होता है। इसके बाद बैठक में शामिल नेताओं ने उसे बैठने को निर्देशित कर दिया। इससे बैठक काफी हंगामेदार हो गया, लेकिन मंचासीन नेताओं ने अध्यक्ष के इस वक्तव्य पर किसी तरह की प्रतिक्रिया बैठक में नहीं थी। बाद में जरूर कहा कि पद की गरीमा होती है और एक तय समय में पार्टी नियम के अनुसार नये नेता की नियुक्ति होती है।निगम चुनाव के परिणाम के बाद प्रदेश भाजपा में बैठक हुई। बैठक मंगलवार को होनी थी, लेकिन चुनाव की वजह से इस साप्ताहिक बैठक को बुधवार को किया गया। जिसमें हार-जीत को लेकर भी चर्चा हुई। साथ ही प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने उपस्थित पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को भाजपा को मिली सीट के लिए धन्यवाद भी दिया।नए पार्षदों की बैठक में उन्हें संगठन महामंत्री व अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों ने स्पष्ट रूप से कहा कि निश्चित तौर पर भाजपा का प्रदर्शन और सभी प्रत्याशियों की मेहनत का ही परिणाम है कि भाजपा ने चुनाव में इतनी सीट हासिल की है। पार्षदों को पार्टी के नियम-कायदे की जानकारी भी दी गई। आगे की नीति के लिए अगली बैठक के लिए तैयार रहने को कहा गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here