यूपी के चुनावी अखाड़े में उतरेंगे बीजेपी के दिग्गज, अयोध्या से उम्मीदवार हो सकते हैं सीएम योगी

उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने बड़ी योजना तैयार की है. बीजेपी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बीजेपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत दोनों उपमुख्यमंत्रियों और प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह समेत सभी दिग्गज मंत्रियों को विधानसभा चुनाव लड़ाने की तैयारी कर रही है.

बाकायदा इसके लिए केंद्रीय नेतृत्व में राज्य इकाई को इशारा भी कर दिया है. इसके बाद उत्तर प्रदेश बीजेपी के वरिष्ठ मंत्रियों को अगले विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए क्षेत्र में सक्रियता बढ़ाने के संकेत दे दिए गए हैं. सूत्रों की माने तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर से तो केशव प्रसाद मौर्य अपने गृहजनपद कौशांबी से विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं. जबकि दिनेश शर्मा लखनऊ की किसी सीट से और स्वतंत्र देव सिंह के लिए लखनऊ के आसपास विधानसभा सीट तलाशी जा रही है.

यही नहीं सरकार के वरिष्ठ मंत्री डॉ महेंद्र सिंह को प्रतापगढ़ की कुंडा सीट से चुनाव लड़ाने की तैयारी हो रही है. जहां से उत्तर प्रदेश के चर्चित बाहुबली नेता रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया रिकॉर्ड मतों से चुनाव जीतते आएं हैं.

दरअसल भारतीय जनता पार्टी चाहती है कि विधानसभा चुनाव में कहीं कोई कसर न रह जाए. साथ ही पार्टी के जो बड़े चेहरे हैं उन्हें चुनावी राजनीति के जरिए विधानसभा में पहुंचाया जाए. इसके चलते पार्टी ने सभी बड़े नेताओ को चुनाव लड़ाने की योजना बनाई है. इससे ना सिर्फ पार्टी में कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ेगा बल्कि उनकी वजह से एमएलसी की रिक्त होने वाली सीटों पर संगठन के अन्य नेताओं को समायोजित किया जा सकेगा.

इसके साथ ही पार्टी मानती है कि जब बड़े चेहरे चुनाव मैदान में उतरेंगे तो उससे जिले और उसके पास आसपास के इलाकों में पार्टी को इसका सीधा फायदा मिलेगा. यही नहीं विपक्षी दलों पर भी नैतिक रूप से दबाव बढ़ेगा कि उनके भी बड़े नेता चुनाव मैदान में उतरे. बीजेपी मानती है कि पार्टी के इस कदम से विपक्ष के बड़े नेताओं को भी घेरा जा सकेगा.

भारतीय जनता पार्टी के संगठन से जुड़े एक बड़े नेता के मुताबिक यूपी बीजेपी के सभी बड़े चेहरों को संकेत दे दिए गए हैं कि वह अपनी अपनी विधानसभा सीटों पर सक्रियता बढ़ा लें ताकि चुनाव के समय कोई दिक्कत ना हो. साथ ही पार्टी पर यह आरोप भी ना लगे कि उनकी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के दावेदार अथवा वरिष्ठ मंत्रीगण पिछले दरवाजे से विधानसभा पहुंचे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here