बीजेपी की चंदना बाउरी ने टीएमसी उम्मीदवार को हराया, दिहाड़ी मजदूरी पर करती हैं काम

पश्चिम बंगाल की सालतोरा विधानसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी चंदना बाउरी ने टीएमसी उम्मीदवार संतोष मंडल को 4145 वोटों के अंतर से हरा दिया है। इस सीट पर भाजपा, टीएसमी और सीपीएम तीनों ने पार्टियों ने अपने प्रत्याशी बदले थे। सालतोरा सीट पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा जिले के अंतर्गत आती है। 

BJP ने दिहाड़ी मजदूर की पत्नी को बनाया है प्रत्याशी
चंदना बाउरी के पति एक दिहाड़ी मजदूर हैं जो रोजाना सिर्फ 400 रुपए कमा पाते हैं। चंदना बाउरी ने सल्तोरा सीट से अपना नामांकन भरते समय चुनाव आयोग को जो शपथपत्र दिया था उसके अनुसार उनके खुद के बैंक खाते में सिर्फ 6335 रुपए हैं जबकि उनके पति के खाते में महज 1561 रुपए जमा हैं।

चंदना बाउरी के शपथपत्र के अनुसार, उनकी कुल अचल संपत्ति 31985 रुपए है जबकि उनके पति श्रबण की कुल अचल संपत्ति 30311 रुपए है। भाजपा प्रत्याशी चंदना या उनके पति किसी तरह की कृषि जमीन के मालिक नहीं हैं और दिहाड़ी मजदूरी करके अपना परिवार चलाते हैं। जब चंदना के पति मजदूरी के लिए जाते हैं तो वह भी अपने पति के साथ हाथ बंटाती हैं।

हालांकि, चंदना अपने पति से ज्यादा पढ़ी हुई हैं, उनके पति सिर्फ आठवीं पास हैं जबकि चंदना खुद 12वीं तक पढ़ी हैं। अन्य संपत्ति के नाम पर उनके पास 3 बकरी, 3 गाय और एक झोंपड़ी है। दोनों पति पत्नी मनरेगा कार्ड होल्डर भी हैं। चंदना और उनके पति को पिछले साल ही प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर बनाने के लिए 60000 रुपए की पहली किश्त मिली है, जिसकी सहायता से दोनों ने दो कमरों वाला पक्का मकान बनाया है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here