उत्तराखंड के निकाय चुनावों में भाजपा का दबदबा कायम, जानें कहां से किसे मिली बढ़त

उत्तराखंड में शहरी स्थानीय निकाय चुनावों में शनिवार को भाजपा ने अपना दबदबा कायम रखा, जिसमें सत्तारूढ़ पार्टी के उम्मीदवारों ने 22 नगर निकाय सीटों पर जीत दर्ज की और नौ पर बढ़त बनाए रखी. राज्य चुनाव आयोग के अधिकारियों ने बताया कि कांग्रेस ने 15 सीटों पर जीत दर्ज की है, जबकि 13 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार आगे चल रहे हैं. उन्होंने बताया कि कांग्रेस छह सीटों पर, निर्दलीय 10 सीटों पर और बहुजन समाज पार्टी दो सीटों पर आगे चल रही है.

गुरुवार को जिन 100 शहरी स्थानीय निकायों में मतदान हुआ, उनमें से 50 के नतीजे घोषित हो चुके हैं और 27 के रुझान उपलब्ध हैं. मतों की गिनती अभी भी जारी है. देहरादून से भाजपा के मेयर पद के उम्मीदवार सौरभ थपलियाल अपने कांग्रेस प्रतिद्वंद्वी वीरेंद्र सिंह पोखरियाल से आगे चल रहे हैं.’

अभी भी कई निकायों में मतों की गिनती जारी

ऋषिकेश नगर निगम में भाजपा के शंभू पासवान अपने निर्दलीय प्रतिद्वंद्वी दिनेश चंद्र से आगे चल रहे हैं. श्रीनगर नगर निगम में भगवा पार्टी की आशा उपाध्याय निर्दलीय उम्मीदवार आरती भंडारी से पीछे चल रही हैं.

अल्मोड़ा नगर निगम में भाजपा उम्मीदवार अजय वर्मा कांग्रेस के भैरव गोस्वामी से आगे चल रहे हैं. हल्द्वानी-काठगोदाम नगर निगम में कांग्रेस उम्मीदवार ललित जोशी भाजपा के गजराज सिंह बिष्ट से आगे चल रहे हैं. हरिद्वार नगर निगम में भाजपा उम्मीदवार किरण जैसल कांग्रेस की अमरेश देवी बालियान से आगे चल रही हैं.

सीएम धामी ने विजयी उम्मीदवारों की दी बधाई

उत्तराखंड में 11 नगर निगमों, 43 नगर परिषदों और 46 नगर पंचायतों के लिए गुरुवार को मतदान हुआ, जिसमें 65.4 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. कुल 5,405 उम्मीदवार मैदान में थे, जिनमें 11 महापौर पदों के लिए 72, नगर परिषद अध्यक्ष के लिए 445 और नगर पार्षदों और सदस्यों के लिए 4,888 उम्मीदवार शामिल हैं.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विजयी भाजपा उम्मीदवारों को बधाई दी और कहा कि पार्टी शहरी स्थानीय निकायों के माध्यम से एक मजबूत कचरा निपटान प्रणाली स्थापित करके स्वच्छ और हरित शहरों की अवधारणा को क्रियान्वित करेगी.

उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव प्रक्रिया को शांतिपूर्ण और सफलता पूर्वक संपन्न कराने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग, प्रशासन और प्रदेश की देवतुल्य जनता का सहृदय आभार. साथ ही, निकाय चुनाव में विजयी सभी प्रत्याशियों को हार्दिक शुभकामनाएं.

उन्होंने कहा कि जनता जनार्दन ने अपने मतरूपी आशीष से सुयोग्य जनप्रतिनिधियों का चयन कर प्रदेश के विकास में अहम भूमिका निभाई है. अब यह सभी निर्वाचित जनप्रतिनिधियों का कार्य है कि वे अपने-अपने निकाय क्षेत्रों में विकास को गति दें और व्यवस्थाओं को सुदृढ़ बनाने में अपनी भूमिका का निर्वहन करें.

उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य नगर निकायों के माध्यम से क्लीन और ग्रीन सिटी के कॉन्सेप्ट को धरातल पर उतारना है, ताकि देश-विदेश से आने वाले पर्यटक अपने साथ सकारात्मक और प्रेरणादायक अनुभव लेकर जाएं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here