ऊन में भाजपा के कार्यक्रम को भाकियू ने रुकवाया

शामली के झिंझाना में ऊन नगर पंचायत के निकट जय सिंह चौपाल में आजादी की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित अमृत महोत्सव कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वर्चुअल संवाद चल रहा था। इसी दौरान भाकियू कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम में पहुंचकर हंगामा किया और भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कार्यकर्ताओं ने एलान किया कि किसी भाजपा नेता का कार्यक्रम नहीं होने देंगे। हंगामे के चलते कार्यक्रम बीच में ही समाप्त करना पड़ा।  

कस्बे की जय सिंह चौपाल पर अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत मंगलवार को प्रधानमंत्री के वर्चुअल संवाद कार्यक्रम का प्रसारण किया जा रहा था। जिसमें प्रधानमंत्री को आवास योजना शहरी के पात्रों को चाबी वितरित करनी थी। कार्यक्रम में एसडीएम मणि अरोरा, ईओ योगेंद्र कुमार के साथ ही योजना के लाभार्थी मौजूद थे। भाकियू कार्यकर्ताओं को कहीं से सूचना मिली कि कार्यक्रम में कई भाजपा नेता भी शामिल हैं। जिस पर काफी संख्या में भाकियू कार्यकर्ता कार्यक्रम में पहुंच गए और नारेबाजी करते हुए हंगामा शुरू कर दिया। एसडीएम और ईओ ने भाकियू कार्यकर्ताओं को समझाने का प्रयास किया, लेकिन उनका हंगामा जारी रहा। 

ऊन के भाकियू नगर अध्यक्ष सुमित देओल का कहना था कि लखीमपुर खीरी में इतना बड़ा हादसा होने के बाद भी कार्यक्रम आयोजित किया जाना शर्मनाक है। लखीमपुर खीरी में किसानों के नरसंहार पर कोई भाजपा नेता संवेदना व्यक्त नहीं कर रहा है। जिसके चलते कस्बे में किसी भी भाजपा नेता का कार्यक्रम नहीं होने दिया जाएगा। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और भाकियू नेताओं को समझाने का प्रयास किया, लेकिन हंगामा जारी रहा। 

वहीं अधिकारियों ने बताया कि कार्यक्रम में कोई भाजपा नेता नहीं है, यह सरकारी कार्यक्रम है। हंगामा बढ़ता देख कार्यक्रम को बीच में ही समाप्त करना पड़ा। एसडीएम, ईओ और कार्यक्रम में आए लाभार्थी वहां से नगर पंचायत दफ्तर चले गए। उसके बाद हंगामा कर रहे भाकियू कार्यकर्ता भी लौट गए। 

एसडीएम ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान कुछ किसानों ने नारेबाजी की थी, जिसके बाद कार्यक्रम बीच में ही खत्म करना पड़ा। हंगामा करने वालों में देवेंद्र, धीरज कुमार, विरेंद्र सिंह, प्रमोद, पप्पू मुखिया, अनिल, सुधीर, मिंटू आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here