लुधियाना कोर्ट परिसर में गोदाम की सफाई के दौरान ब्लास्ट

पंजाब के लुधियाना में कोर्ट परिसर में गुरुवार सुबह माल गोदाम में धमाका हुआ, जिससे कैंपस में हड़कंप मच गया और अफरा तफरी मच गई। आनन फानन में पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। सर्च ऑपरेशन में माल गोदाम की इमारत के शीशे टूटे मिले।

धमाके की आवाज सुनकर मौके पर जुटे लोग।

माल गोदाम में चल रहा सफाई का काम
पुलिस ने प्रारंभिक जांच में दावा किया है कि धमाका कांच की बोतल फटने से हुआ, जिसके टुकड़े सफाई कर्मचारी के पांव में लगे। दरअसल, कोर्ट कॉम्प्लेक्स परिसर में बने सदर थाना के माल गोदाम की सफाई चल रही है। आज सुबह यहां एक कर्मचारी सफाई कर रहा था।

धमाका होने माल गोदाम की बिल्डिंग के शीशे टूटे।

आग लगाने से बंद बोतल का तापमान बढ़ा और फट गई
सब इंस्पेक्टर नीरज चौधरी ने कहा कि सफाई कर्मी अकसर कूड़े को आग लगा देते हैं। ऐसा ही आज किया गया। जब कूड़े को आग लगाई गई तो उसमें कांच की बोतल थी, जो तापमान ज्यादा होने कारण फट गई और धमाका हो गया। इसमें सफाई कर्मी के पांव पर कांच लगा।

धमाका होने से शीशे टूटकर नीचे भी गिरे।

सर्च ऑपरेशन में कुछ नहीं मिला
वहीं कांच के टुकड़े खिड़कियों में लगने से शीशे टूटे। फिर भी सर्च ऑपरेशन चलाया गया, लेकिन कुछ नहीं मिला। दरअसल, 23 दिसंबर 2021 को लुधियाना कोर्ट कॉम्प्लेक्स में बम धमाका हुआ था, जो एक साजिश थी। उसी को मद्देनजर रखते हुए एक बार फिर लोगों में दहशत का माहौल बन गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here