भारत मे हुई लॉन्च BMW की 220i M Sport, 40.90 लाख रुपये की इंट्रोडक्टरी कीमत में मिला पेट्रोल इंजन

लग्जरी वाहन निर्माता कंपनी बीएमडब्लू इंडिया ने भारत में एक अपनी नई BMW 2 Series Gran Coupe को आज लाॅन्च कर दिया है। बेहद ही आकर्षक डिजाइन और दमदार इंजन से लैस इस कार की कीमत 40.90 लाख रुपये इंट्रोडक्टरी तय की गई है। बता दें, इस कार को कंपनी ने पेट्रोल वर्जन में लाॅन्च किया है जिसका उत्पादन बीएमडब्ल्यू ग्रुप प्लांट चेन्नई में किया जाएगा। वहीं नई बीएमडब्ल्यू 220i Sport अब एम स्पोर्ट “M Sport” पैकेज में आती है। जिस पर कंपनी पहले ही इो डीजल इंजन की पेशकश करती है।बतौर इंजन नई 220i Sport में 2.0 लीटर ट्विन टर्बो फोर-सिलेंडर पेट्रोल इंजन का प्रयोग किया गया है, जो 190bhp की पावर और 280nm का टाॅर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसके साथ ही इस इंजन में कंपनी आठ लीटर स्टेपट्रॉनिक स्पोर्ट ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का प्रयोग करती है। बीएमडब्लू की यह कार केवल 7.1 सेकंड में शून्य से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ती है।

जिसमें इसका 2.0 लीटर, चार सिलेंडर युक्त डीजल इंजन 190bhp की पावर 400nm का अधिकतम टॉर्क पैदा करता है। डीजन इंजन पर इस कार की स्पीड की बात करें तो यह केवल 7.5 सेकंड में शून्य से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here