Board Exam 2021: रद्द परीक्षाओं की मार्कशीट नहीं, पास सर्टिफिकेट दें- अनएडेड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन की सरकार से मांग

अनएडेड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन (उत्तर प्रदेश) ने रद्द बोर्ड परीक्षाओं के लिए मार्कशीट जारी नहीं करने की मांग की है। एसोसिएशन का कहना है कि इस तरह की मार्कशीट स्कूलों को अपने छात्रों को अधिकतम अंक देने के लिए प्रोत्साहित करेगी। ऐसे में लोगों के बीच यह चर्चा होगा कि उनके स्कूल के छात्रों ने टॉप किया है।

एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने शनिवार को उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा एक पत्र में लिखा- “सभी तीन बोर्डों, सीआईएससीई और यूपी बोर्ड ने कक्षा 10 की परीक्षाओं को रद्द करने और छात्रों को प्रोन्नत करने का फैसला किया है। ऐसे में बोर्ड को अंकों की डिटेल जारी नहीं करनी चाहिए। हमें लगता है कि कक्षा 10 के लिए रद्द की गई परीक्षाओं के लिए मार्कशीट की कोई आवश्यकता नहीं है।”

उन्होंने कहा, “व्यावहारिक रूप से सभी स्कूलों द्वारा 90 प्रतिशत के दवाब में बढ़े हुए अंक भेजे जाएंगे और इन अंकों का प्रमाणीकरण पूरी तरह से संभव नहीं होगा। ऐसे में यह मेधावी छात्रों के लिए अनुचित होगा जबकि औसत छात्रों को लाभ होगा।” एसोसिएशन ने अपने पत्र में इस शैक्षणिक सत्र में पास होने वाले 10वीं के छात्रों को मार्कशीट की बजाए पास सर्टिफिकेट देने का सुझाव सरकार को दिया है।

इसके साथ ही उन्होंने आगे कहा कि कोविड -19 की तीसरी लहर के बारे में विशेषज्ञों की राय को ध्यान में रखते हुए सरकार और स्कूलों को सत्र 2021-22 के लिए प्लानिंग करनी चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here