2022 Q7 facelift (2022 क्यू7 फेसलिफ्ट) के लिए आधिकारिक तौर पर बुकिंग शुरू

Audi Q7 New Generation Booking  Start in India: जर्मन लग्जरी कार निर्माता Audi India (ऑडी इंडिया) ने अपनी आनेवाली प्रीमियम एसयूवी 2022 Q7 facelift (2022 क्यू7 फेसलिफ्ट) के लिए आधिकारिक तौर पर बुकिंग शुरू कर दी है। तीन-पंक्ति वाली लग्जरी एसयूवी इस महीने के आखिर में एक नए इंजन के साथ भारत में वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार है। ऑडी ने 2022 Q7 फेसलिफ्ट के लिए बुकिंग राशि 5 लाख रुपये तय की है।

ऑडी इंडिया ने औरंगाबाद में SAVWIPL मैन्युफेक्चरिंग प्लांट में नई 2022 Q7 फेसलिफ्ट कार का स्थानीय रूप से उत्पादन शुरू कर दिया है। इस महीने के आखिर में लॉन्च होने से पहले ही यह एसयूवी देश भर के कई डीलरशिप पर पहुंचनी शुरू हो गई है। 

भारत में ऑडी क्यू7 की बुकिंग शुरू

दो ट्रिम्स में आएगी
Q7 लॉन्च होने पर दो ट्रिम्स – Premium Plus (प्रीमियम प्लस) और Technology (टेक्नोलॉजी) – में उपलब्ध होगी। दूसरी पीढ़ी की Q7 फेसलिफ्ट एसयूवी Q5 फेसलिफ्ट एसयूवी के अपग्रेड के साथ वापसी करने के महीनों बाद भारतीय बाजारों में एंट्री करेगी। ऑडी ने Q7 को भारतीय बाजारों में अप्रैल 2020 में नए बीएस-6 ईंधन उत्सर्जन मानकों के लागू होने के बाद बंद कर दिया था।

भारत में ऑडी क्यू7 की बुकिंग शुरू

लुक और स्टाइल
लुक और डिजाइन की बात करें तो, अपने नए अवतार में, ऑडी क्यू7 का फेसलिफ्ट वर्जन एक्सटीरियर के साथ-साथ केबिन के अंदर भी कई कॉस्मेटिक अपडेट के साथ आएगा। इसमें नई Audi Q फैमिली रेंज की तरह ही एक नया डिजाइन किया गया फ्रंट लुक होगा।

इसमें नई सिग्नेचर डे-टाइम रनिंग लाइट्स, क्रोम फ्रेम के साथ रीडिजाइन की गई ग्रिल, मैट्रिक्स एलईडी हेडलैम्प्स शामिल हैं। बड़े एयर इंटेक के साथ एक नया बम्पर भी है और साथ ही नए अलॉय व्हील्स मिलेंगे। कार के रियर में, Q7 क्रोम ट्रिम के साथ नई एलईडी टेल लाइट्स दी गई है। 

भारत में ऑडी क्यू7 की बुकिंग शुरू

इंजन और पावर
Q7 फेसलिफ्ट एसयूवी में सबसे बड़ा और सबसे महत्वपूर्ण बदलाव इंजन में किया गया है। इस एसयूवी में एक नया 3.0-लीटर V6 टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आएगा। यह इंजन अधिकतम 340 hp का पावर और 500 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।

टॉप स्पीड
यह 6 सेकंड से भी कम समय में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है और इसकी टॉप स्पीड 250 किमी प्रति घंटा है। Q7 फेसलिफ्ट भी स्टैंडर्ड क्वाट्रो ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम के साथ आएगी। 

भारत में ऑडी क्यू7 की बुकिंग शुरू

फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो, एसयूवी में 10.1-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 4-जोन क्लाइमेट कंट्रोल के लिए 8.6-इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले और 12.3-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं। इस 7-सीटर एसयूवी की लंबाई 5,063 mm, चौड़ाई 1,970 mm, ऊंचाई 1,741 mm है और इसका व्हीलबेस 2,995 mm होगा। 

कितनी होगी कीमत 
हालांकि 2022 Audi Q7 facelift एसयूवी की कीमत का खुलासा इसकी लॉन्चिंग के साथ अगले साल जनवरी में ही होगा। लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक इसकी कीमत करीब 80 लाख रुपये तय की जा सकती है।

मुकाबला
लॉन्चिंग के बाद भारतीय बाजार में नई Q7 का मुकाबला Mercedes-Benz GLS (मर्सिडीज-बेंज GLS), BMW X7 (बीएमडब्ल्यू X7) और Volvo XC90 (वोल्वो XC90) और Land Rover Discovery जैसी कारों से होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here