भारत में हाल ही लॉन्च की गई ऑल-इलेक्ट्रिक मिनी कूपर एसई ईवी के लिए बुकिंग फिर से शुरू

BMW India (बीएमडब्ल्यू इंडिया) ने भारतीय बाजार में हाल ही लॉन्च की गई ऑल-इलेक्ट्रिक Mini Cooper SE EV (मिनी कूपर एसई ईवी) के लिए बुकिंग फिर से शुरू दी गई है। कार ब्रांड ने यह भी कहा कि इच्छुक खरीदार मिनी ऑनलाइन शॉप के जरिए इलेक्ट्रिक कार को ऑनलाइन बुक कर सकते हैं। इस बार इस कार की सिर्फ 40 यूनिट्स ही बेची जाएगी। ऑल-इलेक्ट्रिक मिनी कूपर एसई की एक्स-शोरूम कीमत 50.90 लाख रुपये है। इसे पूरी तरह से निर्मित इकाई (सीबीयू) के रूप में आयात करने के बाद भारत में बेचा जाएगा। तीन दरवाजों वाली यह फुल इलेक्ट्रिक हैचबैक कार ब्रिटिश कार ब्रांड की पहली ईवी के रूप में आती है। BMW iX के बाद यह भारत में BMW ग्रुप की दूसरी ऑल-इलेक्ट्रिक कार है।

Mini Cooper SE Electric Car

पहले बैच में सिर्फ 30 कार बेची गई थी
मिनी की यह इलेक्ट्रिक कार भारत में इस साल फरवरी के महीने में लॉन्च की गई थी। उस समय पहले बैच में भारत के लिए सिर्फ 30 यूनिट्स आवंटित की गई थीं। जिसमें मिनी ने कहा था कि सभी यूनिट्स के लिए ग्राहकों ने पहले ही बात हो चुकी थी। जिसके बाद अब कंपनी ने इसकी 40 यूनिट्स की बिक्री के लिए बुकिंग खोली है। 

Mini Cooper SE Electric Car

मोटर पावर और स्पीड
Mini Cooper SE में का इलेक्ट्रिक मोटर 184 hp का पावर और 270 Nm का टार्क जेनरेट करता है। इसमें 32.6kWh बैटरी पैक मिलता है जो कि टी-शेप में पैसेंजर सीट के नीचे लगाई गई है। पावर सिर्फ आगे के पहियों को भेजी जाती है, जिससे यह कार 7.3 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ती है। इसके साथ ही इसकी टॉप स्पीड 150 किमी प्रति घंटा है। Cooper SE में चार ड्राइव मोड- मिड, स्पोर्ट, ग्रीन और ग्रीन+ मिलते हैं। 

MINI Cooper SE

बैटरी, चार्जिंग और ड्राइविंग रेंज
Mini Cooper SE इलेक्ट्रिक हैचबैक में 270 किमी तक का डब्ल्यूएलटीपी-प्रमाणित ड्राइविंज रेंज है। कूपर एसई 50kW चार्ज पॉइंट के जरिए 36 मिनट में 0 से 80 प्रतिशत तक फास्ट चार्जिंग की जा सकती है। जबकि स्टैंडर्ड रूप से मिलने वाले 11kW वॉल बॉक्स चार्जर के जरिए इसे 150 मिनट में 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। वहीं फुल चार्जिंग में 210 मिनट लगते हैं। मिनी कूपर एसई पर असीमित किलोमीटर के साथ दो साल की स्टैंडर्ड वारंटी दे रही है।

MINI Cooper SE

एक्सटीरियर लुक और डिजाइन
यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि भारत को Cooper SE का नया फेसलिफ्ट वर्जन मिल रहा है। डिजाइन के लिहाज से, कूपर के डिजाइन के सभी पारंपरिक एलिमेंट्स, जैसे गोल एलईडी हेडलैंप, यूनियन जैक-थीम वाले एलईडी टेल-लैंप और सिल्हूट को बरकरार रखा गया है। हालांकि, कुछ बदलाव भी देखने को मिलते हैं। जैसे कि बड़ा ब्लैंक्ड-आउट फ्रंट ग्रिल, री-प्रोफाइल फ्रंट बंपर, नए डिजाइन के रियर बंपर, और मिरर कैप और व्हील्स पर चमकीले पीले रंग के एक्सेंट्स। Cooper SE के खास 17-इंच व्हील डिजाइन ब्रिटिश प्लग-सॉकेट की तरह दिखते हैं। कंब्शन इंजन मॉडल की तुलना में इसका ग्राउंट क्लीयरेंस 15mm ज्यादा है, जिसमें बैटरी पैक के लिए जगह बनाई गई है। चूंकि यह इलेक्ट्रिक कार है इसलिए इसमें एग्जॉस्ट पाइप देखने को नहीं मिलते हैं। 

2020 MINI Cooper SE electric

इंटीरियर
Cooper SE का ओवरऑल डैशबोर्ड डिजाइन स्टैंडर्ड कूपर हैचबैक के जैसा है। लेकिन कूपर एसई का एक प्रमुख आकर्षण इसका नया 5.5-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है, जो मिनी की किसी कार में पहली बार दिया गया है। इसके अलावा एकमात्र अन्य अंतर मल्टी-लेवल ब्रेक-रीजनरेशन सिस्टम के लिए सेंटर कंसोल पर एक नया टॉगल स्विच है। जबकि चमकीले पीले एक्सेंट्स को इंटीरियर में भी दिए गए हैं। मिनी का दावा है कि नए पावरट्रेन से इंटीरियर और बूट स्पेस में कोई खास असर नहीं पड़ेगा। 

Mini Cooper SE Electric Car Interior

फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो, Cooper SE में 8.8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है, जो एपल कारप्ले को सपोर्ट करता है। इसके अलावा स्पोर्ट्स सीट, हरमन कार्डन ऑडियो सिस्टम, पैनोरैमिक ग्लास रूफ, नप्पा लेदर स्टीयरिंग व्हील और टीपीएमएस (टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम) मिलता है। 

कलर ऑप्शन
Cooper SE भारत में चार रंगों- व्हाइट सिल्वर, मिडनाइट ब्लैक, मूनवॉक ग्रे और ब्रिटिश रेसिंग ग्रीन में उपलब्ध है। 

Mini Cooper SE Electric Car

मुकाबला
बॉडी स्टाइल या सेगमेंट के लिहाज से, Mini Cooper SE का भारत में फिलहाल किसी कार से मुकाबला नहीं है। 50.90 लाख रुपये में, मिनी कूपर एसई वर्तमान में भारत में बेचे जाने वाले अन्य सभी ईवी के बीच में पोजिशन की गई है। मिनी ईवी Mercedes-Benz EQC (मर्सिडीज-बेंज ईक्यूसी) से 52.30 लाख रुपये सस्ती है, जो 99.50 लाख रुपये में भारत में अगली सबसे सस्ती लग्जरी ईवी है। कूपर एसई MG ZS EV (एमजी जेडएस ईवी) की तुलना में महंगी है। भारत में बिकने वाली अन्य लग्जरी ईवी की बात करें तो जगुआर आई-पेस, ऑडी ई-ट्रॉन, बीएमडब्ल्यू आईएक्स, ऑडी ई-ट्रॉन जीटी और पोर्श टायकन शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here