कश्मीरी टीवी एक्ट्रेस की हत्या करने वाले दोनों आतंकियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया

जम्मू-कश्मीर के अवंतीपोरा में सुरक्षा बल और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में दोनों आतंकियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया है. इन दोनों आतंकियों ने ही टीवी एक्ट्रेस अमरीन भट्ट की हत्या की थी. फिलहाल तलाशी अभियान जारी है. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने दोनों आतंकियों को घेरकर मार गिराया. जम्मू कश्मीर के IGP ने कहा कि टीवी कलाकार अमरीन भट्ट की जघन्य हत्या का मामला 24 घंटे में सुलझा लिया गया. उन्होंने कहा, कश्मीर घाटी में 3 दिनों में जैश-ए-मोहम्मद के 3 और लश्कर-ए-तैयबा के 7 आतंकवादी मारे गए. हमने 10 आतंकियों को मार गिराया है. 

IGP ने कहा कि मारे गए आतंकवादियों की पहचान शाहिद मुश्ताक निवासी बडगाम और फरहान हबीब निवासी हकरीपोरा पुलवामा के रूप में हुई है. उन्होंने लश्कर के कमांडर लतीफ के कहने पर टीवी कलाकार की हत्या की थी. घटना स्थल से 1 एके 56 राइफल, 4 मैगजीन और एक पिस्टल बरामद हुआ है.

श्रीनगर मुठभेड़ में लश्कर के मारे गए आतंकवादियों की पहचान शाकिर अहमद वाजा और आफरीन आफताब मलिक के रूप में की गई है. दोनों शोपियां के निवासी हैं. उनके पास से हथियार और गोला-बारूद सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है. 

जम्मू कश्मीर के आईजी ने बताया कि अवंतीपोरा में जिन आतंकियों को सुरक्षा बलों ने घेरा, उन्होंने ही कश्मीरी टीवी एक्ट्रेस की हत्या की थी. आगे की जानकारी मिलने के बाद बताई जाएगी.

हमलावरों को पकड़ने के लिए पुलिस ने आसपास के इलाके की घेराबंदी कर दी थी. इससे पहले मंगलवार को श्रीनगर में J&K पुलिस के कॉन्स्टेबल सैफुल्ला कादरी पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई थी, जिसमें उनकी मौत हो गई. दूसरी घटना को घाटी के कुलगाम में अंजाम दिया था. जिले के यारीपोरा इलाके में आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड फेंककर फायरिंग की थी. इस घटना में 15 आम नागरिक घायल हो गए थे.

कब हुआ था TV एक्ट्रेस पर हमला?


TV एक्ट्रेस अमरीन अपने घर के बाहर 10 साल के भतीजे के साथ खड़ी थीं. तभी अचानक आए हमलावरों ने उन पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. हमले के बाद दोनों को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां अमरीन ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. वहीं, उनके भतीजे को हाथ में गोली लगी थी और भतीजे की हालत फिलहाल खतरे से बाहर बताई जा रही है. हमलावरों को पकड़ने के लिए पुलिस ने आसपास के इलाके की घेराबंदी कर दी है.

कौन थीं अमरीन भट्ट? 
अमरीन भट्ट पेशे से टीवी अभिनेत्री और सिंगर थीं. अमरीन सोशल मीडिया पर अपने सिंगिंग वीडियोज अपलोड करती थीं. बताया जा रहा है कि अमरीन पर एक्टिंग छोड़ने का दबाव बनाया जा रहा था और जब उन्होंने इनकार किया तो उनकी हत्या करवा दी गई. अमरीन महज 35 साल की थीं. वह अपने घर में अकेले कमाने वाली महिला थीं. उन्होंने कश्मीर की कई घटनाओं को लेकर वीडियोज भी पोस्ट किए थे. जिसमें उन्हें खूब ट्रोल किया गया था.

कुपवाड़ा में 3  आतंकी ढेर

वहीं गुरुवार सुबह सुरक्षाबलों ने कुपवाड़ा में घुसपैठ की कोशिश कर रहे 3 आतंकियों को ढेर कर दिया. तीनों आतंकी लश्कर ए तैयबा के बताए जा रहे हैं. इससे पहले बुधवार को सुरक्षाबलों ने बारामूला में 3 आतंकियों को मार गिराया था. 
इससे पहले बुधवार को जम्मू कश्मीर के बारामूला में एक एनकाउंटर हुआ था.

बारामूला में 3 आतंकी मार गिराए

इसमें सुरक्षाबलों ने बारामूला में पाकिस्तान से आए तीन आतंकियों को मार गिराया गया था. ये आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद से जुड़े थे. हालांकि, इस ऑपरेशन में जम्मू कश्मीर पुलिस के एक जवान भी शहीद हो गया था. IGP कश्मीर ने बताया कि ये आतंकी उस इलाके में 3-4 महीने से एक्टिव थे जिन्हें हम ढूंढ रहे थे. इस साल अभी तक 25 पाकिस्तानी आतंकी मारे गए थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here