हरियाणा के सोनीपत जिले में मंगलवार को अंबाला-दिल्ली रेलखंड पर एक दर्दनाक हादसा हो गया। हरसाना कलां और राठधना स्टेशनों के बीच तेज रफ्तार जनशताब्दी एक्सप्रेस की चपेट में आने से करीब 10 गोवंशों की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। इस घटना से आसपास के क्षेत्रों में हड़कंप मच गया और स्थानीय ग्रामीणों व गोरक्षा दल के सदस्य मौके पर इकट्ठा हो गए।
घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे सुरक्षा बल (RPF) की टीम मौके पर पहुंची। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, सभी गोवंश राजस्थान से आए चरवाहों के बताए जा रहे हैं, जो इन्हें रेलवे ट्रैक पार करा रहे थे।
चरवाहों के साथ ट्रैक पार कर रहे थे गोवंश
आरपीएफ जांच अधिकारी एएसआई सुमनलता ने बताया कि घटना सुबह करीब 10:50 बजे की है, जब अंबाला से दिल्ली की ओर जा रही जनशताब्दी एक्सप्रेस सोनीपत स्टेशन पार करने के बाद हरसाना कलां और राठधना के बीच थी। इसी दौरान कई गोवंश अचानक पटरियों पर आ गए, जिससे वे ट्रेन की चपेट में आ गए। हादसे में 10 गोवंशों की मौत हो गई, जबकि दो को गंभीर चोटें आईं। घायल पशुओं को प्राथमिक उपचार दिलाने की व्यवस्था की गई है।
रेल यातायात बहाल, जांच जारी
हादसे की सूचना मिलते ही गोरक्षा दल के कार्यकर्ता और स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे। मृत गोवंशों को हटाकर रेल यातायात को सामान्य किया गया। आरपीएफ ने घटना की जांच प्रक्रिया शुरू कर दी है। अधिकारी के अनुसार, यह जांच की जा रही है कि ट्रैक पार करते समय चरवाहों ने सुरक्षा उपाय क्यों नहीं अपनाए और घटना में किन लोगों की लापरवाही रही। उन्होंने कहा कि मामले में नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं रोकी जा सकें।