मणिपुर के चुराचांदपुर जिले में सोमवार को एक सनसनीखेज वारदात में अज्ञात बंदूकधारियों ने चार लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतकों में एक 60 वर्षीय महिला भी शामिल है। पुलिस के अनुसार यह हमला दोपहर लगभग 2 बजे मोंगजांग गांव के समीप हुआ, जो जिला मुख्यालय से करीब सात किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।
कार में बैठे लोगों पर बरसाईं गोलियां
प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, चारों पीड़ित एक कार से यात्रा कर रहे थे जब पहले से घात लगाए बैठे हमलावरों ने उन पर अचानक हमला कर दिया। हमलावरों ने नजदीक से गोलियां चलाईं, जिससे चारों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि अभी मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है और उनके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है—वे कहां से आए थे और कहां जा रहे थे, यह भी पता लगाया जा रहा है।
किसी संगठन ने नहीं ली जिम्मेदारी
इस हमले की जिम्मेदारी अब तक किसी भी उग्रवादी संगठन ने नहीं ली है। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं। घटनास्थल से पुलिस को 12 से अधिक खाली कारतूस बरामद हुए हैं, जिससे हमले की गंभीरता का अंदाजा लगाया जा सकता है।
इलाके में तलाशी और जांच तेज
मणिपुर पहले से ही जातीय और साम्प्रदायिक तनाव के दौर से गुजर रहा है, ऐसे में इस घटना ने स्थिति को और जटिल बना दिया है। पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने हमलावरों की तलाश तेज कर दी है। इलाके में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है। चश्मदीदों के बयान भी लिए जा रहे हैं।
प्रशासन की अपील: शांति बनाए रखें, अफवाहों से बचें
प्रशासन ने आम लोगों से अपील की है कि वे शांति बनाए रखें और किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें। पुलिस ने कहा है कि हमलावरों की पहचान कर उन्हें जल्द ही कानून के शिकंजे में लाया जाएगा।