शामली जनपद के कैराना थाना क्षेत्र के मामौर गांव में सोमवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई जब खेत की ओर जा रहे एक किसान की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान हरियाणा के पानीपत जिले के थाना सनौली अंतर्गत कुराड़ गांव निवासी देवेंद्र (50) के रूप में हुई है। इस हमले में दो अन्य व्यक्ति—इस्लाम और सौभान—भी घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मामले की जानकारी:
बताया जा रहा है कि देवेंद्र मामौर के जंगल क्षेत्र में लगभग 50 बीघा जमीन का मालिक था और 90 बीघा जमीन ठेके पर लेकर खेती करता था। सोमवार सुबह करीब 9 बजे वह अपने एक सहयोगी के साथ खेत की ओर जा रहा था, तभी गांव के ही एक अन्य समुदाय से संबंधित दो सगे भाइयों से उसका विवाद हो गया। कहासुनी के दौरान पहले चाकू से हमला किया गया और फिर देवेंद्र को गोली मार दी गई। हमले के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।
घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक रामसेवक गौतम, अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार, क्षेत्राधिकारी अमरदीप मौर्य और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल की गहन जांच की। गंभीर रूप से घायल देवेंद्र को उपचार के लिए पानीपत ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुरानी रंजिश बनी वजह?
अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि दो वर्ष पूर्व कार खरीद को लेकर मृतक और आरोपियों के बीच विवाद हुआ था। आशंका जताई जा रही है कि उसी पुरानी रंजिश के चलते यह वारदात अंजाम दी गई। फिलहाल पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पीड़ित पक्ष से तहरीर प्राप्त होते ही मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।