कोलकाता के लॉ कॉलेज में छात्रा से गैंगरेप, तीन युवक गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के कस्बा इलाके में एक लॉ कॉलेज की छात्रा के साथ कथित सामूहिक दुष्कर्म की घटना सामने आई है। इस मामले में पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया है, जिनमें दो वर्तमान छात्र और एक पूर्व छात्र शामिल है। यह घटना बुधवार शाम को कॉलेज परिसर के भीतर हुई बताई जा रही है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, शिकायत दर्ज होने के बाद कस्बा थाने में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में 31 वर्षीय मनोजीत मिश्रा (पूर्व छात्र नेता), 19 वर्षीय जैब अहमद और 20 वर्षीय प्रमित मुखर्जी शामिल हैं। मनोजीत और जैब को 26 जून की शाम को तालबगान क्रॉसिंग के पास से पकड़ा गया, जबकि प्रमित को अगले दिन तड़के उसके घर से गिरफ्तार किया गया। तीनों के मोबाइल फोन पुलिस ने जब्त कर लिए हैं।

पीड़िता का प्राथमिक चिकित्सकीय परीक्षण कराया गया है और पुलिस ने कई चश्मदीदों के बयान भी दर्ज किए हैं। फिलहाल तीनों आरोपी पुलिस की हिरासत में हैं और 27 जून को उन्हें अलीपुर स्थित अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किए जाने की संभावना है।

पुलिस का कहना है कि 25 जून की शाम को छात्रा कॉलेज आई थी, जहां तीनों आरोपियों ने उसे बहला-फुसलाकर एक कमरे में ले जाकर कथित रूप से दुष्कर्म किया। शुरुआती जांच जारी है और आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

राजनीतिक प्रतिक्रिया: भाजपा ने राज्य सरकार को लिया निशाने पर

घटना को लेकर सियासी माहौल भी गर्म हो गया है। भाजपा नेता अमित मालवीय ने सोशल मीडिया पर इस अपराध को लेकर राज्य सरकार और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि आरोपियों में सत्तारूढ़ दल तृणमूल कांग्रेस से जुड़ा एक व्यक्ति भी शामिल है, हालांकि उन्होंने इस दावे के पक्ष में कोई प्रत्यक्ष प्रमाण प्रस्तुत नहीं किया।

मालवीय ने कहा कि आरजी कर मेडिकल कॉलेज की घटना के बाद यह दूसरी बड़ी शर्मनाक वारदात है, जो बताती है कि राज्य में महिलाओं की सुरक्षा की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है।

पिछली घटना की याद: आरजी कर मेडिकल कॉलेज केस

यह मामला पिछले साल आरजी कर मेडिकल कॉलेज में एक जूनियर डॉक्टर के साथ हुई दुष्कर्म और हत्या की घटना की याद दिलाता है, जिसने पूरे देश को झकझोर दिया था। उस केस में आरोपी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here