राजधानी पटना में आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला मसौढ़ी अनुमंडल का है, जहां दिनदहाड़े एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई और परिजनों में कोहराम मच गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान राजेश चौधरी (उम्र लगभग 25 वर्ष), निवासी बेलबगीचा रहमतगंज दश्रीनी मोहल्ला के रूप में हुई है। बताया गया कि दो से तीन की संख्या में आए हथियारबंद हमलावरों ने युवक को ठाकुरबाड़ी मंदिर परिसर में गोली मार दी। सिर में गोली लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही मसौढ़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। थाना अध्यक्ष ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि घटना को दो बदमाशों ने अंजाम दिया, और युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई थी।
एफएसएल टीम जुटा रही सबूत, CCTV फुटेज खंगाले जा रहे
पुलिस ने घटनास्थल को घेर लिया है और फॉरेंसिक टीम (FSL) सबूत एकत्र करने में जुटी है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग भी खंगाली जा रही है ताकि आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी की दिशा में कार्रवाई की जा सके।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और जल्द ही इस हत्या का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। फिलहाल क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है।