हरियाणा के कैथल के पास एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें सवारियों से भरी एक बस पलटने से चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और करीब 17 से 18 लोग घायल हो गए। दुर्घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। जानकारी के अनुसार, बस हिसार से चंडीगढ़ जा रही थी और हादसा कलायत के गांव शिमला के पास हुआ।
सोमवार रात करीब आठ बजे, हिसार-चंडीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर यह टूरिस्ट बस एक बाइक सवार को बचाने के प्रयास में खाई में पलट गई। हादसे के कारण बस में सवार कुछ यात्री उछलकर बाहर गिर गए, जबकि बाकी लोग बस में फंसे रहे। बस से फंसे हुए यात्रियों को शीशे तोड़कर बाहर निकाला गया। बचाव अभियान में पुलिस, दमकल विभाग और स्थानीय ग्रामीणों ने भी मदद की।
घायलों को इलाज के लिए कलायत, कैथल और नरवाना के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया। थाना प्रभारी जय भगवान सिंह ने बताया कि हादसे में दो महिलाओं और दो पुरुषों की मौत हुई है। राहत कार्य में हाईड्रा मशीन का भी सहारा लिया गया। घटना के कारण नेशनल हाईवे पर जाम की स्थिति पैदा हो गई थी।