27 मई तक बंद रहेंगे यूपी के सभी चिड़ियाघर और लायन सफारी

उत्तर प्रदेश की प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यजीव) अनुराधा वेमुरी ने जानकारी दी है कि राज्य के सभी चिड़ियाघर और इटावा स्थित लायन सफारी को एक सप्ताह के लिए और बंद कर दिया गया है। इससे पहले बर्ड फ्लू की आशंका के चलते लखनऊ, कानपुर और गोरखपुर के चिड़ियाघरों व लायन सफारी को अस्थायी रूप से बंद किया गया था। वेमुरी ने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है और पूरी सावधानी बरती जा रही है। सभी ज़ू अब न्यूनतम 27 मई तक बंद रहेंगे। इसके बाद हालात की समीक्षा कर आगे का निर्णय लिया जाएगा।

राजधानी का चिड़ियाघर भी 27 मई तक बंद

लखनऊ का नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान अब 27 मई तक आम जनता के लिए बंद रहेगा। गोरखपुर के शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणि उद्यान में एक बाघिन की मृत्यु के बाद बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई थी, जिसके चलते पूरे प्रदेश में सतर्कता बढ़ा दी गई है। कानपुर ज़ू में भी बर्ड फ्लू के मामलों की पुष्टि हुई है।

लखनऊ चिड़ियाघर की निदेशक अदिति शर्मा ने बताया कि अभी तक वहाँ कोई मामला सामने नहीं आया है, लेकिन सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ज़ू को अस्थायी रूप से बंद किया गया है। इस दौरान केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण के दिशा-निर्देशों के तहत सभी जानवरों की नियमित निगरानी की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here