भाई से भाई को लड़ाने की कोशिश… पहलगाम हमले पर बोले राहुल गांधी

विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने शुक्रवार को पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ित से श्रीनगर में मुलाकात की. मुलाकात के बाद राहुल गांधी ने कहा कि इस घटना को अंजाम आतंकवादियों ने भाइयों से भाइयों को लड़ाने के लिए किया है, लेकिन भारतीय एकजुट हैं और आतंकियों को कोशिश विफल होगी.

राहुल गांधी ने कहा कि वह यहां यह जानने आए हैं कि यहां क्या हो रहा है और उनकी मदद करने आए हैं. जम्मू-कश्मीर के सभी लोगों ने इस हमले की निंदा की है और पूरे देश ने इसका समर्थन किया है.

राहुल गांधी ने पीड़ित से मुलाकात के बाद कहा कि उन्होंने घायल हुए लोगों में से एक व्यक्ति से मिला. उनका प्यार और स्नेह उन सभी लोगों के लिए है जिन्होंने आतंकी हिंसा में अपने परिवार के सदस्यों को खो दिया है. उन्होंने कहा कि वह सभी को बताना चाहते हैं कि आतंकी हमले के मामले में पूरा देश एक साथ खड़ा है.

राहुल गांधी ने पीड़ित से की मुलाकात

राहुल गांधी ने कहा कि गुरुवार की सरकार के साथ सर्वदलीय बैठक हुई थी. इस बैठक में विपक्ष ने एकजुट होकर आतंकी हमले की निंदा की है. उन्होंने कहा कि बैठक में उनकी विपक्ष ने सरकार से साफ कहा कि विपक्ष आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई का पूरी तरह से समर्थन करेगा.

उन्होंने कहा कि पहलगाम में जो कुछ भी हुआ है, उसके पीछे समाज को बांटने की साजिश है और भाई से भाई को लड़ाने का विचार है. लेकिन यह बहुत ही अहम है कि देश का हर नागरिक, हर भारतीय एकजुट हो. यह जरूरी है कि सभी एक साथ खड़े हों, ताकि हम सभी मिलकर आतंकियों की कोशिश को विफल कर सकें.

राहुल गांधी ने कहा कि यह देखकर दुख होता है कि कुछ लोग कश्मीर और देश के बाकी हिस्सों के मेरे भाइयों और बहनों पर हमला कर रहे हैं और मुझे लगता है कि यह बहुत महत्वपूर्ण है कि हम सभी एक साथ खड़े हों, एकजुट हों और इस घिनौनी कार्रवाई का मुकाबला करें और आतंकवाद को हमेशा के लिए हरा दें.

राहुल गांधी ने सीएम और एलजी से मुलाकात की

उन्होंने कहा कि मैंने मुख्यमंत्री और एलजी से भी मुलाकात की और उन्होंने मुझे जो कुछ हुआ उसके बारे में जानकारी दी और मैंने उन दोनों को आश्वासन दिया कि मेरी पार्टी और मैं उनका पूरा समर्थन करने जा रहे हैं. इसके साथ ही राहुल गांधी ने श्रीनगर में पार्टी नेताओं के साथ भी बैठक की.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here