बेतिया। सड़क दुर्घटना में घायल युवक की गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत के बाद बुधवार को सिरसिया थाना क्षेत्र में तनाव भड़क गया। जैसे ही युवक का शव गांव पहुंचा, सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण लाठी-डंडे लेकर सिरसिया थाने पर जमा हो गए और थाने के परिसर में तोड़फोड़ शुरू कर दी। आक्रोशित लोगों ने थाना को चारों ओर से घेर लिया।
घटना की सूचना मिलते ही बेतिया के पांच थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया। इस दौरान विनोद बैठा नामक व्यक्ति के सिर में गंभीर चोट आई, जबकि भगदड़ में करीब आधा दर्जन महिलाएं भी घायल हो गईं। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।
एफआईआर दर्ज कराने को लेकर शुरू हुआ था विवाद
तीन दिन पहले हुए सड़क हादसे में घायल युवक की मौत के बाद जब ग्रामीण एफआईआर दर्ज कराने थाने पहुंचे, तो प्रक्रिया में हो रही देरी से नाराज होकर उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया। देखते ही देखते मामला उग्र हो गया और भीड़ ने थाने पर धावा बोल दिया।
एसपी ने पहुंचकर संभाली स्थिति
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ. शौर्य सुमन स्वयं मौके पर पहुंचे और आक्रोशित ग्रामीणों से बातचीत कर स्थिति को शांत करने की कोशिश की। बताया जा रहा है कि थाने के बाहर महिलाओं की संख्या काफी अधिक थी, जो पुलिस की कार्यप्रणाली से नाराज थीं।
सुरक्षा के लिहाज से पुलिस लाइन से वज्र वाहन और अग्निशमन दस्ते को भी बुलाया गया है। घटना के एक घंटे बाद तक बड़ी संख्या में लोग थाने के बाहर डटे रहे।