फ्रांस में एक और हमला, चर्च में पादरी को गोली मारी, हमलावर फरार

ल्योन. फ्रांस में कट्टरपंथियों के हमले लगातार होते रहे हैं. फ्रांस के ल्योन शहर में चर्च के पास के एक पादरी को गोली मारकर हमलावर फरार हो गया. पादरी की उम्र 52 साल के करीब है. फ्रांस में यह 72 घंटे के अंदर दूसरा हमला है. डॉक्टरों के अनुसार, ग्रीक परंपरावादी चर्च के पादरी को शनिवार को बहुत नजदीक से पेट में गोली मारी गई है. पादरी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां वहां जिंदगी और मौत से संघर्ष कर रहा है. हमलावर पुलिस को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन चला रही है. यह जानकारी फ्रांस पुलिस ने दी.

पुलिस के अनुसार हमलावरों ने काला लंबा कोट पहना हुआ था और शॉटगन को अपनी कोट के अंदर छुपा कर रखा था. ल्योन में चर्च के आसपास के निवासियों ने बताया कि पादरी को दो गोली मारी गई. अभियोजकों का कहना है कि उन्होंने देखा कि एक आदमी अचानक से भागने लगा और फिर उन्होंने एक पादरी को जख्मी हालत में चर्च के दरवाजे पर खून से लथपथ देखा. हमलावरों का इस हमले के पीछे क्या उद्देश्य था, यह पता नहीं चल पाया है.

फ्रांस के प्रधानमंत्री ​जीन कास्टेक्स ने रिपोर्टरों को बताया कि यह एक ‘गंभीर घटना’ है. हालांकि हमारे पास इस घटना के सटीक तथ्य नहीं मौजूद हैं. उन्होंने यह भी कहा कि ‘क्राइसिस सेंटर’ को सक्रिय किया जाएगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here