सीतापुर जिला कारागार में बंद समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खां से उनकी पत्नी तंजीम फातिमा और बेटे अदीब ने मुलाकात की। यह परिवार की एक सप्ताह में दूसरी मुलाकात रही।
मुलाकात के बाद तंजीम फातिमा ने कहा कि उन्हें अब किसी से कोई उम्मीद नहीं है, सिर्फ अल्लाह पर भरोसा है। इससे पहले शनिवार को आजम खां के बेटे अब्दुल्ला भी उनसे मिलने पहुंचे थे।
स्वास्थ्य को लेकर बढ़ी चिंता, जमानत पर चर्चा
तंजीम फातिमा ने बताया कि आजम खां की तबीयत लगातार बिगड़ती जा रही है। उन्होंने कहा कि भीषण गर्मी के बीच उन्हें एक बंद कोठरी में रखा गया है, जो उनकी सेहत के लिए ठीक नहीं है। उन्होंने यह भी बताया कि जमानत की प्रक्रिया तेज़ी से आगे बढ़ रही है और कानूनी कार्यवाही जारी है।