आजमगढ़। जिले के पवई थाना क्षेत्र में एक महिला की हत्या के मामले का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर पर्दाफाश करते हुए नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास से वारदात में प्रयुक्त कुल्हाड़ी और मृतका का मोबाइल फोन भी बरामद हुआ है। पकड़े गए युवक की पहचान दावनपारा गांव निवासी विकास के रूप में हुई है।
एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि तीन जुलाई को दावनपारा गांव निवासी संजय ने अपनी पत्नी अमरावती (30 वर्ष) की धारदार हथियार से हत्या किए जाने की सूचना दी थी। पीड़ित ने विकास सहित चार लोगों के विरुद्ध नामजद तहरीर दी, जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच प्रारंभ की गई।
सूचना पर हुई त्वरित कार्रवाई
पुलिस को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर 4 जुलाई की शाम करीब 6:10 बजे पूर्वांचल एक्सप्रेसवे की सर्विस लेन पर हमीरपुर तिराहे के निकट आरोपी विकास को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के दौरान विकास ने हत्या करना स्वीकार किया और बताया कि उसका अमरावती से प्रेम संबंध था, लेकिन हाल ही में दोनों के बीच बातचीत बंद हो गई थी। घटना वाले दिन आपसी विवाद के दौरान अमरावती ने उसे थप्पड़ मार दिया, जिससे गुस्से में आकर उसने कुल्हाड़ी से उसकी गर्दन पर हमला कर दिया और वहां से फरार हो गया।
मौके से साक्ष्य किए गए बरामद
गिरफ्तारी के बाद विकास की निशानदेही पर पुलिस ने खंडौरा गांव स्थित झाड़ियों से कुल्हाड़ी और मृतका का मोबाइल फोन बरामद किया। एसपी ग्रामीण ने बताया कि मामले में नामजद अन्य आरोपियों की तलाश जारी है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।