बलिया: बेकाबू डीसीएम ने मचाया कहर, दो की मौत, नौ घायल

बलिया जिले में सोमवार की देर शाम सागरपाली-बैरिया थम्हनपुरा मार्ग पर एक तेज रफ्तार और अनियंत्रित डीसीएम ने तीन अलग-अलग स्थानों पर सड़क किनारे खड़े लोगों को रौंद डाला। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जिनमें एक किशोर शामिल है, जबकि नौ अन्य लोग घायल हो गए। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को तत्काल उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया।

जानकारी के अनुसार, भरौली की ओर जा रहा डीसीएम वाहन अजोरपुर के समीप नियंत्रण खो बैठा और पहले बिट्टू चावर (24), मनु गोंड (19) व सर्वदेव गुप्ता (65) को टक्कर मारते हुए निकल गया। इसके बाद वाहन तेज रफ्तार में भागते हुए कोट अंजोरपुर पहुंचा, जहां उसने गुलशन (13), निशांत स्वरूप (25) और मनु कुमार (19) को भी कुचल डाला।

घटना के बाद वाहन बैरिया की ओर बढ़ते हुए एनएच-31 पर आ गया। पीछा कर रहे ग्रामीणों ने जब तक उसे रोकने का प्रयास किया, तब तक डीसीएम ने करंजा बाबा तर में शाहपुर बभनौली निवासी अखिलेश यादव (25), हृदय नारायण यादव (35) और रामदुलारी देवी (30) को भी टक्कर मार दी।

ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए वाहन को रोक लिया और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुँची नरही थाना पुलिस ने डीसीएम जब्त कर चालक को हिरासत में ले लिया।

घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी नरहीं भेजा गया, जहाँ से चिकित्सकों ने गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं, कोट अंजोरपुर के घायल सीधे जिला अस्पताल पहुंचे, जहाँ इलाज के दौरान मनु कुमार और किशोर गुलशन की मौत हो गई।

इस हादसे के बाद बैरिया-थम्हनपुरा मार्ग पर अफरातफरी और तनाव का माहौल बन गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और चालक से पूछताछ की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here