बरेली: सड़क हादसे में कानूनगो की मौत, पत्नी गंभीर घायल

बरेली। बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के बड़ा बाइपास स्थित नवदिया झादा चौराहे के पास सोमवार सुबह हुए भीषण सड़क हादसे में एक कार सवार की मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गईं। हादसा उस समय हुआ जब पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने कार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार बुरी तरह पिचक गई और शव को निकालने के लिए वाहन को काटना पड़ा।

मृतक की पहचान उत्तराखंड के सितारगंज निवासी यशोदा सिंह राणा के रूप में हुई है, जो लखीमपुर खीरी जिले में कानूनगो के पद पर कार्यरत थे। वह अपनी पत्नी रजनी राणा के साथ कार से ड्यूटी पर जा रहे थे। दोनों मुरादाबाद में निवास करते थे। हादसे के बाद पुलिस ने रेस्क्यू कर दोनों को बाहर निकाला, लेकिन यशोदा सिंह की मौके पर ही मौत हो चुकी थी, जबकि पत्नी की हालत गंभीर बनी हुई है।

पुलिस ने बताया कि दुर्घटना के संबंध में परिजनों को सूचना दे दी गई है। जानकारी के अनुसार, यशोदा सिंह उत्तराखंड के नानकमत्ता से पूर्व विधायक प्रेम सिंह राणा के चचेरे बड़े भाई थे। हादसे की खबर मिलते ही पूर्व विधायक प्रेम सिंह राणा परिजनों के साथ बरेली पहुंचे।

पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here