बीजापुर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में चार नक्सली ढेर

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों ने माओवादियों के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। बासागुड़ा और गंगलूर थाना क्षेत्रों के बीच के जंगलों में चलाए गए एक सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों ने चार नक्सलियों को मुठभेड़ में मार गिराया। इन माओवादियों पर कुल 17 लाख रुपये का इनाम घोषित था। मारे गए नक्सलियों में दो महिलाएं भी शामिल हैं।

जंगलों में मिली माओवादियों की मौजूदगी की सूचना

बीजापुर पुलिस को जिले के दक्षिण-पश्चिमी हिस्से में नक्सली मूवमेंट की पुख्ता जानकारी मिली थी। इसके आधार पर डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (DRG) की टीम ने 26 जुलाई की शाम तलाशी अभियान शुरू किया। इस दौरान सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच रुक-रुक कर मुठभेड़ होती रही, जो शनिवार रात तक चली।

मौके से भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद

मुठभेड़ स्थल से सुरक्षाबलों को एक SLR, एक इंसास राइफल, एक 303 बोर की बंदूक, एक 12 बोर बंदूक, BGL लॉन्चर, सिंगल शॉट हथियार और भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री मिली है। ये सभी हथियार माओवादियों के पास से बरामद किए गए।

मारे गए नक्सलियों की पहचान

बीजापुर पुलिस अधीक्षक जितेंद्र यादव के अनुसार, जिन माओवादियों को ढेर किया गया, उनमें दक्षिण सब जोनल ब्यूरो से जुड़ी टीम के सदस्य शामिल थे। इनमें:

  • हुंगा (एसएम, प्लाटून नंबर 1) – ₹5 लाख का इनामी
  • लक्खे (एमएम, प्लाटून नंबर 30) – ₹5 लाख का इनामी
  • भीमे (एसएम) – ₹5 लाख का इनामी
  • निहाल उर्फ राहुल (पार्टी सदस्य) – ₹2 लाख का इनामी

अभियान अब भी जारी

मुठभेड़ के बाद भी क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन जारी है। पुलिस को आशंका है कि कुछ और माओवादी घायल होकर जंगलों में छिपे हो सकते हैं। बरामद विस्फोटकों और हथियारों से यह स्पष्ट होता है कि माओवादी किसी बड़ी वारदात की योजना बना रहे थे, जिसे सुरक्षाबलों ने समय रहते विफल कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here