सिवान। बिहार के सिवान जिले में शुक्रवार देर शाम एक बड़ी हिंसक घटना सामने आई, जिसमें दो पक्षों के बीच हुए विवाद ने भयावह रूप ले लिया। आपसी टकराव के दौरान हुई अंधाधुंध फायरिंग में सात लोग गोली लगने से घायल हो गए, जिनमें चार की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद से सिवान-मलमलिया मुख्य मार्ग पर आवागमन पूरी तरह से प्रभावित हो गया है और क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ है।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, मृतकों में एक पूर्व मुखिया अखिलेश सिंह के पुत्र भी शामिल हैं। तीन घायलों को बसंतपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं और मामले की जांच की जा रही है। अन्य विवरणों की प्रतीक्षा की जा रही है।