यमुनोत्री पैदल मार्ग पर 23 जून को हुए भूस्खलन में लापता हुए दो यात्रियों के शव आज भगेली गाड़ क्षेत्र में यमुना नदी से बरामद किए गए। मृतकों की पहचान मुंबई निवासी 35 वर्षीय कमलेश जेठवा और नई दिल्ली के कृष्णा विहार की 11 वर्षीय भाविका शर्मा के रूप में हुई है।
मृतकों के शवों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगांव भेजा गया है। चौकी प्रभारी गंभीर सिंह तोमर ने बताया कि घटनास्थल से एक शव के साथ एक अलग पैर भी मिला है, जिसकी पहचान के लिए परिजनों को बुलाया गया है।
उल्लेखनीय है कि 23 जून को जानकीचट्टी-यमुनोत्री पैदल मार्ग पर नौकैंची के पास अचानक भारी मात्रा में बोल्डर और मलबा गिर गया था, जिसकी चपेट में आकर चार से पांच यात्री गहरी खाई में गिर गए थे। घटना के बाद से एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और पुलिस की टीमों द्वारा राहत और खोज अभियान लगातार चलाया जा रहा है।