नई दिल्ली: मद्रासी कैंप और वजीरपुर के बाद अब दिल्ली के कालकाजी इलाके में स्थित भूमिहीन कैंप में भी बुलडोजर की कार्रवाई शुरू हो गई है। इलाके में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है।
दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने दिल्ली उच्च न्यायालय के निर्देशों के बाद सोमवार को कालकाजी एक्सटेंशन क्षेत्र के इस शिविर के निवासियों को नोटिस जारी कर झुग्गियां खाली करने को कहा था। नोटिस में झोपड़ियों को अवैध बताते हुए उन्हें हटाने की जानकारी दी गई थी।
मंगलवार को दोपहर के बाद इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया और कार्रवाई का विरोध करने वाले कुछ स्थानीय लोगों को हिरासत में लिया गया।
इसी बीच आम आदमी पार्टी के कई नेता मौके पर पहुंचे और स्थानीय निवासियों से मुलाकात कर उन्हें हर संभव सहायता का भरोसा दिलाया। दिल्ली विधानसभा में विपक्ष की नेता आतिशी ने आरोप लगाया कि झुग्गीवासियों की आवाज़ उठाने पर भाजपा द्वारा उन्हें गिरफ्तार करवा दिया गया।