नेपाल में बस और इलेक्ट्रिक वाहन की टक्कर, 7 की मौत, 25 घायल

नेपाल के बागमती प्रांत में शनिवार को एक भीषण सड़क हादसे में कम से कम सात लोगों की जान चली गई, जबकि 25 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह दुर्घटना चितवन जिले के ईस्ट-वेस्ट हाईवे पर उस समय हुई, जब एक यात्री बस और एक इलेक्ट्रिक वाहन के बीच जोरदार टक्कर हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार, हादसा सुबह करीब 10:15 बजे हुआ। बस धनगढ़ी से काकरभिट्टा की ओर जा रही थी, तभी चितवन के पास हाईवे पर यह टक्कर हो गई। सभी घायलों को आसपास के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जिनमें कुछ की हालत नाजुक बनी हुई है।

चितवन पुलिस के प्रवक्ता रवींद्र खनल के अनुसार, दोनों वाहन हादसे के बाद घटनास्थल पर ही रुक गए, जिससे हाईवे पर आवागमन बाधित हो गया। पुलिस ने यातायात को सुचारु करने के लिए तुरंत राहत कार्य शुरू किया और साथ ही दुर्घटना की जांच भी प्रारंभ कर दी गई है। टक्कर के कारणों का पता लगाने के प्रयास जारी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here