हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में मंगलवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। पटड़ीघाट-कलखर मार्ग पर एक निजी बस 500 फीट गहरी खाई में गिर गई, जिससे बस चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि लगभग 20 यात्री घायल हो गए। सभी घायलों को पहले रिवालसर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से उन्हें गंभीर अवस्था में नेरचौक मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।
चालक की मौके पर हुई मौत
मृतक की पहचान हटवाड़ गांव निवासी राजगीर सिंह के रूप में हुई है, जो बस का ड्राइवर था। उसकी पहचान मौके पर मिले ड्राइविंग लाइसेंस से की गई। हादसे के दौरान एक यात्री बस के नीचे दब गया, जिसकी हालत भी गंभीर बताई जा रही है।
25 यात्रियों से भरी थी बस
प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह बस सुबह 7:30 बजे कुटेहड़ा से मंडी की ओर रवाना हुई थी। पटड़ीघाट से लगभग एक किलोमीटर आगे जाते ही बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। उस समय बस में करीब 25 यात्री सवार थे, जिनमें से अधिकांश को चोटें आई हैं।
पुलिस ने शुरू की जांच
मंडी के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हादसे की विस्तृत जांच शुरू कर दी गई है। प्रारंभिक जांच में दुर्घटना की वजह चालक की लापरवाही या सड़क की खराब स्थिति मानी जा रही है।
विधायक ने अस्पताल में जाना हाल
बल्ह के विधायक इंद्र सिंह गांधी ने नेरचौक मेडिकल कॉलेज पहुंचकर घायलों का हालचाल लिया और अस्पताल प्रशासन को सभी जरूरी चिकित्सा सुविधाएं तुरंत उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
बारिश ने बचाव कार्य को किया मुश्किल
रात से लगातार हो रही बारिश के कारण राहत और बचाव कार्यों में बाधा आई, लेकिन इसके बावजूद स्थानीय लोग छाते लेकर मौके पर पहुंचे और घायलों को सड़क तक पहुंचाने में मदद की। मौके पर पहुंची एंबुलेंस और पुलिस ने घायलों को तत्परता से अस्पताल पहुंचाया। प्रशासन की ओर से घायलों को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया गया है।