हल्द्वानी में अनियंत्रित होकर नहर में गिरी कार, चार लोगों की मौत

बुधवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में चार लोगों की जान चली गई जब किच्छा लौट रहा एक परिवार मंडी समिति गेट के सामने नहर में गिर गया। सुशीला तिवारी अस्पताल से डिलीवरी के बाद लौटते वक्त यह दुर्घटना सुबह करीब सात बजे हुई।

कार में कुल छह लोग सवार थे। हादसे में महिला तो बच गई, लेकिन उसका तीन दिन का नवजात शिशु और पति सहित परिवार के अन्य दो सदस्य नहीं बच सके। दो अन्य घायलों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हादसे की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया। रेस्क्यू के दौरान एक फायरमैन नहर के तेज बहाव में बह गया, लेकिन उसने साहस दिखाते हुए न सिर्फ खुद को बचाया, बल्कि कार चालक को भी सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

यह हादसा न केवल परिवार के लिए बल्कि पूरे इलाके के लिए स्तब्ध कर देने वाला रहा, क्योंकि इसमें एक ही परिवार के चार लोगों की जान चली गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here